दो भाइयों के झगड़े में मां की गयी जान, बेटा गिरफ्तार

चितपुर इलाके के नवाब पट्टी लेन की घटना अस्पताल में मां की गुरुवार रात हुई मौत कोलकाता. दो भाइयों के बीच लड़ाई में बीच-बचाव के दौरान घायल मां ने अस्पताल में चिकित्सा के दौरान गुरुवार रात दम तोड़ दिया. घटना चितपुर इलाके के नवाब पट्टी लेन की है. इस घटना के बाद एक भाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 8:51 AM
चितपुर इलाके के नवाब पट्टी लेन की घटना
अस्पताल में मां की गुरुवार रात हुई मौत
कोलकाता. दो भाइयों के बीच लड़ाई में बीच-बचाव के दौरान घायल मां ने अस्पताल में चिकित्सा के दौरान गुरुवार रात दम तोड़ दिया. घटना चितपुर इलाके के नवाब पट्टी लेन की है. इस घटना के बाद एक भाई की शिकायत पर चितपुर थाने की पुलिस ने आरोपी दूसरे भाई को गिरफ्तार कर लिया. मृत वृद्धा का नाम गंगा चौधरी (65) है, जबकि उसके दोनों बेटों के नाम चंदन चौधरी व विनोद चौधरी हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 30 मार्च को चंदन और विनोद घर में आपस में लड़ रहे थे. दोनों के बीच हाथापाई देख कर मां गंगा चौधरी वहां बीच-बचाव के लिए आयी. इसमें विनोद के धक्के से उसकी मां जख्मी हो गयी. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार रात गंगा चौधरी की मौत हो गयी. इसके बाद चंदन चौधरी ने अपने भाई विनोद के खिलाफ चितपुर थाने में मां की गैर इरादतन हत्या की शिकायत दर्ज करायी.
इसके बाद पुलिस ने विनोद को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में शोक व्याप्त है. गिरफ्तार विनोद से चितपुर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version