असम, बंगाल में अगले चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म

कोलकाता/गुवाहाटी : पश्चिम बंगाल और असम में अगले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार अभियान थम गया. दोनों राज्यों में अगले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है जहां कई प्रमुख नेताओं की सियासी किस्मत का फैसला होना है. पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा एवं वर्धमान जिलों में 31 सीटों पर मतदान होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 8:47 PM

कोलकाता/गुवाहाटी : पश्चिम बंगाल और असम में अगले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार अभियान थम गया. दोनों राज्यों में अगले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है जहां कई प्रमुख नेताओं की सियासी किस्मत का फैसला होना है. पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा एवं वर्धमान जिलों में 31 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कई विपक्षी नेताओं की किस्मत का फैसला होना है.

पश्चिम बंगाल में इस चरण में कुल 163 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें 21 महिलाएं हैं. अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इन चुनाव क्षेत्रों में कुल 70 लाख मतदाता हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत मिश्रा इस चरण के उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख नाम हैं. वह नारायणगढ सीट से पांच बार से विधायक चुने जाते रहे हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियमित तौर पर प्रचार कर रही थीं. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे. विपक्षी दलों ने सारदा घोटाले के अलावा हाल ही में सामने आए नारद स्टिंग कांड को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा.

उधर, असम की कुल 126 विधानसभा सीटों में शेष बची 61 सीटों के लिए दूसरे एवं आखिरी चरण का मतदान होगा, जहां भाजपा कांग्रेस से सत्ता छीनने की कोशिश में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में दोनों चरणों में भाजपा-अगप-बीपीएफ के मोर्चे के लिए चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी का प्रचार किया. इस चरण में घुसपैठ का मुद्दा हावी रहा. निचले एवं मध्य असम के इलाकाें में कई विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यक आबादी अच्छी खासी है.

Next Article

Exit mobile version