तृणमूल से परेशान है जनता : शाहनवाज

चुनावी दावंपेंच. भाजपा के प्रचार पर शाहनवाज ने जताया संतोष, कहा कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन शनिवार को काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार आदित्य टंडन के चुनाव कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. श्री हुसैन ने टंडन से काफी देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:51 AM
चुनावी दावंपेंच. भाजपा के प्रचार पर शाहनवाज ने जताया संतोष, कहा
कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन शनिवार को काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार आदित्य टंडन के चुनाव कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. श्री हुसैन ने टंडन से काफी देर बातचीत की और प्रचार पर संतोष जताया.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तृणमूल से कितनी तंग आ गयी है, यह 19 मई यानी मतगणना के बाद सबको मालूम पड़ जायेगा.
आदित्य टंडन के चुनाव कार्यालय पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री
इस बीच, चुनाव प्रचार के सिलसिले में टंडन ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि भय, भूख और भ्रष्टाचार से यदि बंगाल को मुक्त करना है तो भाजपा को ही चुनना होगा. उन्होंने घर-घर जा कर मतदाताओं से विकास का वादा दिलाते हुए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया.
डरी-सहमी तृणमूल उम्मीदवारों पर करवा रही हमले
कोलकाता : सारधा, नारदा और हर दिन हो रहे एक नये खुलासे से घबराये तृणमूल के नेताओं को जब एहसास हुआ की उनके पैरों तले की जमीन खिसक रही है तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों पर हमला करना शुरू कर दिया.
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी ने कही. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री बनर्जी ने शनिवार को हालीशहर से भाजपा महिला उम्मीदवार आलोरानी सरकार पर हुए हमले को इसका ताजा उदाहरण बताया.
उन्होंने घटना के लिए तृणमूल सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि ममता बनर्जी डरा-धमका कर चुनाव जीतने की राजनीति कर रही हैं. श्री बनर्जी ने कहा कि हालीशहर से प्रत्याशी आलोरानी जब अपने समर्थकों के साथ वार्ड 15 में प्रचार कर रही थीं तभी तृणमूल के लोगों ने उनपर हमला कर दिया.
उन्हें गंभीर चोट आयी है, जिसके बाद उन्हें कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भी भरती कराया गया है. घटना में और तीन लोगों को चोट लगी है. उन्होंने घटना के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है. पिछले दिनों इसी तरह की एक घटना हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ घटी.
खड़गपुर सदर इलाके में प्रचार के दौरान तृणमूल के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं नयाग्राम में चार अप्रैल को चुनाव होने के बाद भाजपा समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. श्री प्रताप बनर्जी ने कहा कि आज ममता बनर्जी, मोदी, अमित शाह और अब सिद्धार्थनाथ सिंह से भी डरने लगी हैं. वह दिन दूर नहीं जब तृणमूल के लोग प्रदेश भाजपा नेताओं से भी डरेंगे. यही कारण है कि उन्हें अब कुछ सूझ नहीं रहा है.
मुख्यमंत्री कहती हैं कि भाजपा भयानक जाली पार्टी है, ऐसा कह कर उन्होंने भाजपा के करोड़ों समर्थकों का अपमान किया है. उन्होंने ममता सरकार के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी पर सरकारी घोषणाओं को पार्टी के मंच से करने का आरोप लगाते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version