पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव : 70 विस क्षेत्रों पर उलटफेर कर सकता है सोशल मीडिया

देश में जिस प्रकार से सोशल मीडिया का प्रयोग करनेवाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में समाज में बदलाव करने के लिए सोशल मीडिया भी अहम भूमिका निभायेगा. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है और ऐसे में सोशल मीडिया भी यहां उलटफेर करने में मददगार साबित हो सकता है. अमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:53 AM
देश में जिस प्रकार से सोशल मीडिया का प्रयोग करनेवाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में समाज में बदलाव करने के लिए सोशल मीडिया भी अहम भूमिका निभायेगा. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है और ऐसे में सोशल मीडिया भी यहां उलटफेर करने में मददगार साबित हो सकता है.
अमर शक्ति
कोलकाता : इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आइएएमएआ) के सर्वे के अनुसार, बंगाल में 70 विधानसभा सीटों पर सोशल मीडिया का प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव देखने को मिलेगा, जबकि 21 विधानसभा क्षेत्रों पर मध्यम व बाकी 203 विधानसभा क्षेत्रों पर सोशल मीडिया का दबदबा काफी कम होगा. रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक चार में से एक अर्थात् 24 प्रतिशत सीटों पर साेशल मीडिया का गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा और यह क्षेत्र महानगर व आस-पास के निकटवर्ती जिलों के हैं.
सोशल मीडिया प्रयोगकर्ताओं को लेकर किये गये सर्वे के अनुसार, सोशल मीडिया के साथ ही चुनाव संबंधी सामग्रियों के लिए प्रिंट मीडिया व टीवी रिपोर्ट पर भी लोगों की विश्वसनीयता बनी हुई है. लोगों का सोशल मीडिया पर दिखाये जानेवाले न्यूज पर 41 व डिजिटल न्यूज के समाचारों पर 21 प्रतिशत विश्वसनीयता है. इसी प्रकार, टेलीवीजन न्यूज पर 63 प्रतिशत, प्रिंट मीडिया पर 55 प्रतिशत विश्वास लोग करते हैं.
सोशल मीडिया पर कौन-कौन से मुद्दे रहे हिट
दिनांक मुद्दा नेता पार्टी व्याख्या
22 मार्च भ्रष्टाचार ममता बनर्जी तृणमूल स्टिंग ऑपरेशन
23 मार्च भ्रष्टाचार ममता बनर्जी तृणमूल स्टिंग ऑपरेशन
24 मार्च भ्रष्टाचार ममता बनर्जी तृणमूल स्टिंग ऑपरेशन
25 मार्च भ्रष्टाचार ममता बनर्जी तृणमूल स्टिंग ऑपरेशन
26 मार्च अल्पसंख्यक ममता बनर्जी तृणमूल विकास का दावा
27 मार्च पीएम का भाषण ममता बनर्जी भाजपा पीएम का दौरा
28 मार्च भ्रष्टाचार ममता बनर्जी भाजपा स्टिंग ऑपरेशन
29 मार्च औद्योगिकीकरण ममता बनर्जी तृणमूल विकास का वादा
30 मार्च राजनीतिक मुद्दा ममता बनर्जी तृणमूल/भाजपा ट्वीटर पर प्रचार
31 मार्च भ्रष्टाचार ममता बनर्जी तृणमूल फ्लाइओवर हादसा
मीडिया पर लोगों की विश्वसनीयता का ग्राफ
मीडिया आंकड़ा
टेलीवीजन 63 प्रतिशत
न्यूज पेपर 55 प्रतिशत
सोशल 41 प्रतिशत
डिजिटल 21 प्रतिशत
ऊपर में कोई नहीं 09 प्रतिशत
अन्य 03 प्रतिशत
राज्य के 294 सीटों पर सोशल मीडिया का प्रभाव
विस संख्या प्रभाव
70 उच्च
21 मध्यम
203 निम्न

Next Article

Exit mobile version