20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ होकर मतदान करने निकलें : डीएम

हावड़ा : हावड़ा की सभी विधानसभा सीटों पर 25 अप्रैल को होनेवाले चुनाव के मद्देनजर शनिवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएम शुभांजन दास ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि चुनाव में मतदाता निश्चित रूप से मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे. उनकी सुरक्षा का जिम्मा चुनाव आयोग […]

हावड़ा : हावड़ा की सभी विधानसभा सीटों पर 25 अप्रैल को होनेवाले चुनाव के मद्देनजर शनिवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएम शुभांजन दास ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि चुनाव में मतदाता निश्चित रूप से मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे.

उनकी सुरक्षा का जिम्मा चुनाव आयोग की होगी. अगर कोई मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचने में असुविधा महसूस कर रहा हो, तो इसकी जानकारी कॉल सेंटर व हेल्पलाइन में फोन कर दे सकते हैं. मतदान केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन की होगी. डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्रों के अंदर सिर्फ अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस का काम मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को क्रमबद्ध तरीके से अंदर भेजने का होगा. चुनाव आयोग के नियम के अनुसार, पुलिस मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगी.

श्री दास ने कहा कि मार्च महीने तक 14 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल यहां पहुंच चुकी है. चुनाव के पहले तक 221 कंपनी फोर्स पहुंचने की उम्मीद है. मतदान केंद्रों में व्हील चेयर की भी व्यवस्था रखी गयी है, ताकि बुर्जुग व विकलांग मतदाताओं को बूथ तक जाने में तकलीफ नहीं हो.

डीएम ने कहा कि कुछ इलाके संवेदनशील हैं. यहां के मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक जाने में भय का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पुलिस की गश्ती वहां तैनात की जायेगी. मतदान के पहले सभी मतदाताओं के पास फोटो परिचय पत्र उपलब्ध हो सके, इसकी पूरी तैयारी की गयी है.

मतदाता सचित्र प्रमाण पत्र के साथ ही मतदान करने पहुंचे. जिले में कुल 4201 पोलिंग स्टेशन हैं, जिसमें 27 सहायक पोलिंग स्टेशन हैं. आपराधिक छवि वाले 659 अपराधियों को चिह्नित किया गया है, जिसमें 20 सलाखों के पीछे हैं. इस संवाददाता सम्मेलन में कमिश्नर डीपी सिंह व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें