Advertisement
शोभायात्रा व महाआरती
उदाहरण. भारतीय नववर्ष के स्वागत में कई कार्यक्रम भारतीय नववर्ष प्रचार समिति का अभिनव प्रयास कोलकाता : भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2073 के उपलक्ष्य में भारतीय नववर्ष प्रचार समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा व मां गंगा की महाआरती की गयी. शाेभायात्रा श्यामबाजार मेट्रो से प्रारंभ होकर भूतनाथ मंदिर तक गयी. इस्कॉन मंदिर कोलकाता के […]
उदाहरण. भारतीय नववर्ष के स्वागत में कई कार्यक्रम
भारतीय नववर्ष प्रचार समिति का अभिनव प्रयास
कोलकाता : भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2073 के उपलक्ष्य में भारतीय नववर्ष प्रचार समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा व मां गंगा की महाआरती की गयी. शाेभायात्रा श्यामबाजार मेट्रो से प्रारंभ होकर भूतनाथ मंदिर तक गयी. इस्कॉन मंदिर कोलकाता के प्रमुख गौरांगदास प्रभुजी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के प्रधान अतिथि विश्वनाथ सेकसरिया ने इस अवसर पर लोगों से अपनी संस्कृति को अपनाने व हिंदी का नववर्ष मनाने की अपील की.
साथ ही उन्होंने लोगों से इस अवसर पर अपने मित्रों व संबंधियों को शुभकामना संदेश व कार्ड भेजने के साथ अपने-अपने मोहल्ले व शहर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का संदेश दिया. इसके अलावा हिंदू संस्कृति के प्रतीकों जिसमें केशरिया ध्वज लगाने, अपने प्रतिष्ठानों में दीपक जलाने, अतिथियों को रोली, चंदन व अक्षत लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत करने पर बल दिया. कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में सज्जन बंसल, लक्ष्मीकांत तिवारी, सत्यनारायण देवरालिया व मुरारी मुरारका शामिल थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल गुप्ता ने की.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के चेयरमैन विमल लाठ, अध्यक्ष अशोक पारीक, उपाध्यक्ष इंद्रसेन जिंदल, शांतिलाल जैन, सत्यनारायण मोरीजावाला, महासचिव राजेश कुमार अग्रवाल, सचिव संजय मंडल, सह सचिव राजेश अग्रवाल लाला, प्रमोद बागड़ी, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पवन गुप्ता के साथ संयोजक मंडली में विभास मजूमदार, पूर्णिमा कोठारी, अनिता बूबना, शैलेश बागड़ी, रजत चतुर्वेदी, विकास लाेहिया, वीरेंद्र मोदी, विशाल बागला व सुनील लाखोटिया शामिल थे. वहीं स्वागत समिति में राजेश गुप्ता, आनंद जैन, विकास धनानिया, गोपाल बंका आदि शामिल थे.
रिसड़ा में नव संवत्सर समिति ने मनाया नववर्ष
रिसड़ा के माहेश्वरी भवन में नव संवत्सर समिति ने शुक्रवार की रात हिंदी नववर्ष 2073 उत्सव मनाया.कार्यक्रम के माध्यम नृत्य नाटिका पेश किये गये. कार्यक्रम का उदघाटन जगदीश चंद्र मूंधड़ा ने किया. उदघाटन के बाद उन्होंने लोगों से अपने संस्कार एवं संस्कृति को बचाये रखने की अपील की. इस मौके पर शंकर लाल बियानी, सुनील सोमानी, महेश सोमानी, रतन मालानी, विनोद वियानी, अंजनी सोमानी, केदार मूंधड़ा, शारदा सोमानी, शशि राठी, अनीता पचीसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement