12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कल 31 सीटों पर होगा मतदान

कोलकाता /गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में कल 61 सीटों पर मतदान होगा जबकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत 31 सीटों पर मतदान होगा. असम में कांग्रेस, भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला है जबकि पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस को […]

कोलकाता /गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में कल 61 सीटों पर मतदान होगा जबकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत 31 सीटों पर मतदान होगा. असम में कांग्रेस, भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला है जबकि पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस को वाममोर्चा और कांग्रेस मिलकर टक्कर दे रहे हैं.

निचले और मध्य असम के इलाके वाली इन सीटों पर 12,699 मतदान केंद्र होंगे जहां 1,04,35,271 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. इस चरण में 525 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण के लिए 50,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. विशेष तौर पर बोडोलैंड क्षेत्र के जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जहां एनडीएफबी (एस) के उग्रवादी सक्रिय हैं. गोआलपाडा जिले में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं जहां हाल ही में बम विस्फोट हुआ था.
धुबरी जिले में भी कडी सतर्कता बरती जा रही है जिसकी सीमा बांग्लादेश से लगी हुई है. इसी तरह भूटान की सीमा से सटे बकसा में कडी निगरानी होगी. असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं.प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में दोनों चरणों में भाजपा-अगप-बीपीएफ के मोर्चे के लिए चुनाव प्रचार किया. कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी का प्रचार किया. कांग्रेस और भाजपा ने भ्रष्टाचार, घुसपैठ और भाई-भतीजावाद के मुद्दे लेकर एक दूसरे पर निशाना साधा. दूसरी तरफ एयूआईडीएफ का दावा है कि वह इस चुनाव में ‘किंगमेकर’ बनने जा रही है.
इस चरण के चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के रकीबुल हसन, चंदन सरकार एवं नजरुल इस्लाम, अगप के पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल महंत, एआईयूडीएफ के प्रमुख एवं डुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल तथा कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए हेमंत विश्व शर्मा शामिल हैं.कांग्रेस 57, एआईयूडीएफ 47, भाजपा 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड रही है. बोडो पीपुल्स फ्रंट 10 और असम गण परिषद (अगप) 19 सीटों पर चुनाव लड रही है. माकपा ने नौ और भाकपा ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों ने सारदा घोटाले के अलावा हाल ही में सामने आए नारद स्टिंग कांड को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा.ममता ने मतदाताओं का आह्वान किया कि वह यह सोचते हुए मतदान करें कि ‘मैं (ममता) सभी 294 सीटों पर चुनाव लड रही हूं. ‘ राज्य में कल 8,565 मतदान केंद्रों पर कडी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा हालात को संभालने की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों को दी गई है, जबकि कतारों को व्यवस्थित रखने एवं भीड को संभालने काकाम राज्य पुलिस बल को सौंपा गया है.पश्चिम बंगाल में आगे पांच और चरणो का चुनाव होना बाकी है.
राज्य में कुल 294 सीटे हैं. असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान चार अप्रैल को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ था और 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ थे.पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 18 और असम की 65 सीटों पर मतदान हुआ था. असम में भाजपा ने भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करके घुसपैठ पर लगाम लगाने का वादा किया और कांग्रेस ने दलील दी कि असम में कोई बांग्लादेशी नहीं है और तरुण गोगोई सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को अपडेट करने के लिए कदम उठाया ताकि इस मुद्दे का समाधान हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें