बोले रवि शंकर प्रसाद, मां-माटी-मानुष सरकार ने दिया सारधा-नारदा
कोलकाता: राज्य के विकास का दावा करनेवाली मां-माटी-मानुष सरकार ने बंगाल को सारधा व नारदा दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की जनता के विश्वास के साथ खेला है. पिछले पांच वर्षों में यहां विकास हुआ है तो सिर्फ गुंडागर्दी का और भ्रष्टाचार का. यह बातें रविवार को केंद्रीय टेलीकॉम व आइटी मंत्री रवि शंकर […]
कोलकाता: राज्य के विकास का दावा करनेवाली मां-माटी-मानुष सरकार ने बंगाल को सारधा व नारदा दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की जनता के विश्वास के साथ खेला है. पिछले पांच वर्षों में यहां विकास हुआ है तो सिर्फ गुंडागर्दी का और भ्रष्टाचार का. यह बातें रविवार को केंद्रीय टेलीकॉम व आइटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भाटपाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रुमेश कुमार हांडा के लिए कांकीनाड़ा कचहरी रोड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि सारदा घोटाला में पहले ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद व नेता और मंत्री कानूनी शिकंजे में फंस चुके हैं और अब नारदा स्टिंग कांड ने उनकी सच्चाई को सबके सामने रखा है. आज बंगाल पर लगभग तीन लाख करोड़ का कर्ज है. वाममोरचा ने 34 वर्ष में दो लाख करोड़ का कर्ज लिया था और तृणमूल कांग्रेस ने महज साढ़े चार वर्षों में एक लाख करोड़ का कर्ज लिया है.
उन्होंने माकपा व कांग्रेस के गंठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस गंठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है, क्योंकि यह बंगाल में दोस्ती व केरल में आपस में कुश्ती कर रही है. उन्होंने बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगों से पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की.
