विधानसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में दूसरे और असम में आखिरी चरण का मतदान खत्म
कोलकाता/गोवाहाटी :असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में आज भारी मतदान हुआ। असम में 82.21 और पश्चिम बंगाल में 79.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हालांकि इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं और पुलिस फायरिंग में एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई. असम में दूसरे और अंतिम दौर में आज […]
कोलकाता/गोवाहाटी :असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में आज भारी मतदान हुआ। असम में 82.21 और पश्चिम बंगाल में 79.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हालांकि इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं और पुलिस फायरिंग में एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई. असम में दूसरे और अंतिम दौर में आज 61 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस दौरान बरपेटा जिले में सोरभोग क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर लाइन लगाने को लेकर सीआरपीएफ के जवानों और मतदाताओं के बीच हुई धक्का मुक्की में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना में सीआरपीएफ का एक सहायक कमांडेंट और एक कांस्टेबल को भी चोटें आई हैं.
पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे अर्द्ध में 31 सीटों के लिए सोमवार को हुए मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बावजूद इसे शांतिपूर्ण करार दिया है राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक पश्चिम मेदिनीपुर में मतदान 84.71 प्रतिशत, बांकुड़ा में 78.87 और बर्दवान में 75.12 प्रतिशत रहा. यानी औसतन 79.56 फीसदी. श्री गुप्ता ने बताया कि दिन भर में कुल 1878 शिकायतें मिली. इनमें से 1810 का निपटारा कर दिया गया और बाकी लंबित 68 शिकायतों का निपटारा भी जल्द कर लिया जायेगा. चुनाव में फ्लाइंग स्क्वाड ने 872270 रुपये और स्थिर दस्ते ने 416390 रुपये जब्त किये.
करीब 2700 लीटर की कुल अवैध शराब जब्त की गयी. मतदान के तहत कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली. शिकायतों का जिक्र करते हुए सुनील गुप्ता ने कहा कि बांकुड़ा में हथियारबंद व्यक्ति को देखे जाने की मीडिया में रिपोर्ट मिली थी लेकिन जांच में वह नहीं मिल सका. बावजूद इसके मौके पर क्विक रिस्पॉन्स टीम के जवानों को तैनात किया गया. एक शिकायत यह भी मिली थी कि कोतुलपुर में केंद्रीय बल के जवान नहीं हैं. लेकिन जांच में पाया गया कि सभी मतदान केंद्रों में केंद्रीय बल के जवान हैं. विष्णुपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस के उम्मीदवार तुषार कांति भट्टाचार्य पर हमले की सूचना मिली थी. एसडीपीओ विष्णुपुर ने ने एक मामला दर्ज किया है और अनारुल मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. केशपुर के गरजापोटा में तृणमूल व माकपा समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति नियंत्रित की. माकपा व तृणमूल के दो-दो समर्थक इसमें घायल हुए हैं.
सोनामुखी विधानसभा क्षेत्र में माकपा कार्यकर्ता पर हमले के सिलसिले में भीष्म विश्वास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण दिनाजपुर में तृणमूल कार्यकर्ता की आंखें निकाल लेने की शिकायत मिली. लेकिन जांच में पाया गया कि हमलावर व पीड़ित दोनों ही तृणमूल के थे और चोट भी गंभीर नहीं थी. यह गुटबाजी के संघर्ष का नतीजा था. जामूरिया में संघर्ष की घटना में दो लोगं को गिरफ्तार किया गया है.
रानीगंज में तृणमूल नेता मोहम्मद सोहराब पर अपनी पत्नी व उम्मीदवार के साथ कांदी में बूथ में घुसने व मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगा था. जांच में पता चला कि पीठासीन अधिकारी ने इसकी अनुमति दी थी. उक्त अधिकारी को हटा दिया गया और विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. श्री गुप्ता ने बताया कि एक चुनाव अधिकारी परिमल बाउड़ी की मौत पांडवेश्वर में हुई. प्राथमिक तौर पर यह दिल का दौरा पड़ने का मामला प्रतीत होता है.