जागरूक हैं मतदाता, जानते हैं किसे वोट देना है : सुनील राय

कोलकाता. जब-तब बंगाल में तृणमूल सरकार रहेगी भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, वसूली जैसे काम होते रहेंगे. हमें मिल कर बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है. तभी बंगाल में विकास की बयार बहेगी. बंगाल के मतदाता जागरूक है वह जानते है कि उन्हें किसे वोट देना है. यह बातें भाजपा उत्तर-पूर्व कोलकाता के अध्यक्ष व मानिकतल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 1:28 AM
कोलकाता. जब-तब बंगाल में तृणमूल सरकार रहेगी भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, वसूली जैसे काम होते रहेंगे. हमें मिल कर बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है. तभी बंगाल में विकास की बयार बहेगी. बंगाल के मतदाता जागरूक है वह जानते है कि उन्हें किसे वोट देना है. यह बातें भाजपा उत्तर-पूर्व कोलकाता के अध्यक्ष व मानिकतल्ला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुनील राय ने प्रचार के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य में सिंडिकेट का धंधा जोरों पर है. हमारी मां-बहनों को राह चलना भी दूभर हो गया है. बलात्कार, छेड़खानी की घटनाएं ममता की राज में काफी बढ़ गयी है. राज्य के मंत्री, विधायकों को केवल एसी रूम में बैठ कर घूस लेना आता है. कोई टेंडर पास करने की बात कहता है तो कोई माननीय मुख्यमंत्री से सेटिंग करा देने की बात कहता है.

यह बात नारदा वीडियो स्टिंग फुटेज से साबित हो गया. बंगाल की जनता जान चुकी है कि तृणमूल कांग्रेस की असलियत. पश्चिम बंगाल में भ्रष्‍टाचार सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है.

यहां सरकार विकास की बात नहीं करती वो तो बात करती है कैसे टेंडर पास होगा. उसके बदले आपको कितना देना होगा. उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर ज्यादा से ज्यादा मतों विजयी बनाये. ताकि आपके घर तक विकास पहुंच सके. इस दौरान प्रत्याशी सुनील राय सोमवार सुबह और शाम को मानिकतल्ला विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से भाजपा के वोट मांगें. इस दौरान सैकड़ों भाजपा के साथ प्रत्याशी सुनील राय ने रैली भी निकाली. जिसमें भाजपा नेता राजेश महतो, श्याम जायसवाल, संजय दास, संजय गुप्ता, श्रीनारायण चौधरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version