मौसम विभाग के मुताबिक, बांकुड़ा जिले का अधिकतम तापामान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक है. देश के मैदानी इलाके में यह सोमवार का अधिकतम तापमान रहा. राज्य विधानसभा के पहले चरण के दूसरे हिस्से के लिए सोमवार हुए मतदान के लिए लोगों ने गर्मी की परवाह नहीं की और तड़के से ही मतदान के लिए आने लगे.
कोलकाता में दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक आसनसोल और बर्दवान का अधिकतम तापमान क्रमश: 43 डिग्री और 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.