कांग्रेस आखिरी विकल्प : जोशी

हावड़ा. उत्तर हावड़ा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक के समर्थन में आयोजित की गयी एक कर्मी सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस इस देश का आखिरी विकल्प है. कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है, जिसने देश के लिए अनेकों बलिदान दिया है. इतिहास गवाह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 1:10 AM
हावड़ा. उत्तर हावड़ा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक के समर्थन में आयोजित की गयी एक कर्मी सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस इस देश का आखिरी विकल्प है. कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है, जिसने देश के लिए अनेकों बलिदान दिया है. इतिहास गवाह है कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश को मजबूत बनाने तक कांग्रेस की ही भूमिका रही है. संतोष पाठक कर्मठ नेता हैं.

मुझे भरोसा है कि यहां की जनता उन्हें जिताकर विधानसभा तक भेजेगी, ताकि उत्तर हावड़ा का संपूर्ण विकास हो सके. मौके पर उपस्थित प्रत्याशी संतोष पाठक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बैनर व पोस्टर फाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीछे हटने की जरूरत नहीं है. मतदाता अपना मतदान किसे देंगे, यह उनका निजी मामला है लेकिन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचना ही होगा, क्यों कि मतदाताओं को डराने की साजिश चल रही है.

इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता अनिल खटेर सहित अन्य जिलास्तर के भी नेता उपस्थित थे. वहा से श्री जोशी पूर्व माकपा सांसद स्वेदश चक्रवर्ती के निवास स्थल पहुंचे व एक बैठक की. स्वेदश चक्रवर्ती ने कांग्रेस नेता से कहा कि मैं खुद संतोष पाठक के चुनाव प्रचार में उतर रहा हूं. मतदाताओं का अपार अभिनंदन मिल रहा है. चुनाव निष्पक्ष हुआ तो, इस सीट से कांग्रेस की जीत तय है. यहां से सीपी जोशी जिला कार्यालय पहुंचे व एक चुनाव प्रचार गाड़ी का उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version