14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमेन मित्रा ने कोलकाता पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला

कोलकाता. वर्ष 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी सोमेन मित्रा ने बुधवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया. पश्चिम बंगाल में प्रमुख विपक्षी दलों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया था. बुधवार को अपराह्न लगभग तीन बजे सोमेन मित्रा लालबाजार […]

कोलकाता. वर्ष 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी सोमेन मित्रा ने बुधवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया. पश्चिम बंगाल में प्रमुख विपक्षी दलों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया था.

बुधवार को अपराह्न लगभग तीन बजे सोमेन मित्रा लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय पहुंचे और कोलकाता पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया. सोमेन मित्रा पहले एडीजी सीआइडी के पद पर कार्य कर रहे थे. श्री मित्रा को प्रभार सौंपने के बाद वर्ष 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी राजीव कुमार राज्य पुलिस में एडीजी (भ्रष्टाचार निरोधी शाखा) का प्रभार संभालने अपने नये कार्यालय चले गये. शायद यह पहली दफा है, जब जूनियर बैच के किसी आइपीएस अधिकारी ने अपने से सीनियर बैच के किसी आइपीएस अधिकारी को कार्यभार सौंपा.

संभवत: पहली बार चुनाव के दौरान कोलकाता पुलिस के आयुक्त को चुनाव आयोग ने हटाया है. कार्यभार संभालने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता पुलिस के आयुक्त सोमेन मित्रा ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण समय है. उनका मुख्य काम शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना है. वह शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराये जाने के प्रति आश्वस्त हैं.

चुनाव की तैयारियों को लेकर कोलकाता पुलिस की पूरी टीम तैयार है. चुनौतीपूर्ण समय के बारे में पूछे जाने पर श्री मित्रा ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय से मतलब है कि कोलकाता में चुनाव की घड़ी काफी नजदीक है. ऐसे में कोलकाता पुलिस के आयुक्त का कार्य व जिम्मेवारी चुनौतीपूर्ण है. फिलहाल वह कोलकाता पुलिस की पूरी टीम के कार्यों के प्रति आश्वस्त हैं. पदभार संभालने के बाद श्री मित्रा ने महानगर के लोगों के बांग्ला नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी.

ध्यान रहे कि राजीव कुमार को इस साल फरवरी में कोलकाता का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था. हाल ही में भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संपर्क कर श्री कुमार को कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से हटाने की मांग की थी. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा के स्टिंग कराये जाने की शिकायत के अाधार पर चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें