उत्तर कोलकाता में उमा भारती ने किया प्रचार, कहा तृणमूल ने बंगाल को डुबोया

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के पांच साल के शासन में कई ऐसी घटनाएं घटीं, जिसके कारण आम बंगाली का सिर शर्म से झुक गया. इसके बावजूद बंगाल के तृणमूल नेताओं को शर्म नहीं आ रही है. उक्त बातें केंद्रीय जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्री साध्वी उमा भारती ने कहीं. बुधवार को वह काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 1:35 AM
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के पांच साल के शासन में कई ऐसी घटनाएं घटीं, जिसके कारण आम बंगाली का सिर शर्म से झुक गया. इसके बावजूद बंगाल के तृणमूल नेताओं को शर्म नहीं आ रही है. उक्त बातें केंद्रीय जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्री साध्वी उमा भारती ने कहीं. बुधवार को वह काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आदित्य टंडन के समर्थन में दमदम स्थित दीपेन घोष सरणी (टंकी नंबर सात के पास) आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व माकपा को हार का आभास पहले ही हो गया है, तभी दोनों पार्टियों ने गंठजोड़ कर लिया. उमा भारती ने कहा कि बंगाल में मुख्य मुकाबला भाजपा और तृणमूल के बीच है.
जनता तृणमूल के शासन से तंग आ गयी है, इसलिए चुनाव में जनता के लिए बेहतर विकल्प भाजपा ही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बदलाव के नाम पर केवल रंग बदला है, स्थिति नहीं. उन्होंने कहा कि 2011 से पहले बंगाल में लाल दिखता था और 2011 के बाद नीला-सफेद दिखने लगा, लेकिन राज्य की जनता की हालत नहीं बदली.
वहीं, उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार इलाके में बुधवार को एक चुनावी जनसभा में उमा भारती ने कहा कि बंगाल को बचाना है, तो तृणमूल को हराना और भाजपा को जिताना होगा. श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सोमव्रत मंडल को सबसे श्रेष्ठ करार देते हुए उमा भारती ने कहा कि हमारी पार्टी ने सोमव्रत को टिकट देकर अपनी समझदारी दिखायी है, अब जनता की बारी है. इससे पहले बुधवार की सुबह सोमव्रत ने चुनाव प्रचार के तहत वार्ड नंबर 18 का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर-पश्चिम जिला के अध्यक्ष दिनेश पांडेय, बिजेंद्र जैन, नीरज पांडेय, अनिल दूबे, अभिषेक गुप्त और ब्रिजेश बागड़ी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक थे.

Next Article

Exit mobile version