चुनावी दावंपेंच. मुख्य चुनाव आयुक्त को भुईंया ने लिखा पत्र, राजीव कुमार की गतिविधियों पर नियंत्रण लगाये आयोग
कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मानस भुईंया ने चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया था कि मतदान के दिन मतदाता के घर से लेकर बूथ के बीच में भी केंद्रीय बल की तैनाती रहेगी, लेकिन हकीकत में ऐसा […]
कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मानस भुईंया ने चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया था कि मतदान के दिन मतदाता के घर से लेकर बूथ के बीच में भी केंद्रीय बल की तैनाती रहेगी, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बिहार के विधानसभा चुनाव से बेहतर बंगाल विधानसभा चुनाव कराने का दावा किया गया था, लेकिन हालात कुछ और ही थे.
उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के आयुक्त पद से भले ही राजीव कुमार को हटा दिया गया हो, लेकिन चुनाव में उनकी किसी प्रकार की भागीदारी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उनकी गतिविधि पर आयोग को नजर रखनी होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पूर्व एसपी व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र की विशेष अधिकारी, भारती घोष का तबादला करने के बावजूद वह पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती रहीं और चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को मदद पहुंचाने के लिए कार्य करती रहीं. वैसा ही कुछ राजीव कुमार भी कर सकते हैं.
श्री भुईंया के मुताबिक भारती घोष के संबंध में बार-बार चुनाव आयोग को शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. इस बाबत जनरल ऑब्जर्वर प्रकाश कुमार और पुलिस ऑब्जर्वर सुनील दत्त को लिखित तौर पर कई बार तथ्यों के साथ जानकारी दी गयी. लेकिन भारती घोष को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया गया.