भाजपा के वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी का डोर टू डोर प्रचार
हावड़ा. उत्तर हावड़ा विधानसभा सीट से खड़े कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक का चुनाव प्रचार गुरुवार सुुबह भाजपा के वार्ड नंबर 13 से शुरू हुआ. वार्ड नंबर 13 के रोज मैरी लेन, किंग्स रोड, जीटी रोड स्थित 10 से 12 बहुमंजिली आवासीय भवनों में संतोष पाठक ने चुनाव प्रचार करते हुए सीधे मतदाताओं से बात करते […]
हावड़ा. उत्तर हावड़ा विधानसभा सीट से खड़े कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक का चुनाव प्रचार गुरुवार सुुबह भाजपा के वार्ड नंबर 13 से शुरू हुआ. वार्ड नंबर 13 के रोज मैरी लेन, किंग्स रोड, जीटी रोड स्थित 10 से 12 बहुमंजिली आवासीय भवनों में संतोष पाठक ने चुनाव प्रचार करते हुए सीधे मतदाताओं से बात करते हुए उन्हें जिताने की अपील की.
उनके साथ पूर्व मेयर ममता जायसवाल भी शामिल थीं. उन्होंने भी संतोष पाठक के लिए मतदाताओं से वोट की अपील की. इस रैली में जिलाध्यक्ष अनिल खटेर, नंद किशोर यादव सहित माकपा व कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल थे.