कोलकाता. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया था. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका जवाब तो नहीं दिया, लेकिन राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री का पक्ष रखते हुए इसका जवाब चुनाव आयोग को सौंप दिया है.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने आयोग काे पत्र लिखा है और कहा कि ममता बनर्जी पर जिस आसनसोल को जिले के रूप में घोषणा की बात कही थी, इस संबंध में चुनाव की घोषणा से पहले ही कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है. इसलिए अच्छा होता कि चुनाव आयोग पहले इस संबंध में पूरी जानकारी लेकर कोई कदम उठाता.