अनुव्रत मंडल को नजरबंद करने का निर्देश
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के वीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल को रविवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए नजरबंद करने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है. आयोग के सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है. उल्लेखनीय है कि रविवार को वीरभूम समेत अन्य जिलों में कुल 56 सीटों के लिए मतदान […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के वीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल को रविवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए नजरबंद करने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है. आयोग के सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है. उल्लेखनीय है कि रविवार को वीरभूम समेत अन्य जिलों में कुल 56 सीटों के लिए मतदान होगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मजिस्ट्रेट के तहत अर्द्ध सैनिक बल हमेशा ही अनुव्रत मंडल के साथ चुनाव के दौरान रहेगा. उनकी हर गतिविधि पर नजर रहेगी. यह केवल मतदान के दिन नहीं बल्कि शनिवार से ही यह लागू हो जायेगा. उनके साथ एक सेक्शन का अर्द्ध सैनिक बल रहेगा. वह घर से भी निकल सकेंगे लेकिन उनकी गतिविधि पर नजर रखने के अलावा वीडियो फोटोग्राफी भी की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक नबान्न में भेजे गये आयोग के निर्देश में यह नहीं कहा गया है कि वह मोबाइल फोन पर बात नहीं कर सकते.