तृणमूल नेता की चेतावनी, हमें वोट नहीं दिया तो योजनाओं के लाभ से हो जाओगे वंचित, VIDEO
कोलकाता/बिरभूम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस लगातार किसी ने किसी विवाद में पड़ ज रही है. विधानसभा चुनाव जारी रहते पार्टी को स्टींग ऑपरेशन व इलेक्शन कमीशन के नोटिस का पहले ही सामना करना पड़ चुका है, अब उसके एक नेता ने एेसा बयान दे दिया है, जिससे चुनाव […]
कोलकाता/बिरभूम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस लगातार किसी ने किसी विवाद में पड़ ज रही है. विधानसभा चुनाव जारी रहते पार्टी को स्टींग ऑपरेशन व इलेक्शन कमीशन के नोटिस का पहले ही सामना करना पड़ चुका है, अब उसके एक नेता ने एेसा बयान दे दिया है, जिससे चुनाव आयोग को भृकुटि फिर तृणमूल कांग्रेस पर ठेढ़ी हो सकती है.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिवअब्दुल मन्नान ने बिरभूम में चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों से कहा कि आप चुनाव में या तो तृणमूल कांग्रेस को वोट करें या फिर सामाजिक कल्याण की योजनाओं से वंचित रह जायें. उन्हाेंने वोटरों को चेताते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को वोट नहीं देने पर वे कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
अब्दुल मन्नान ने कहा कि हम पूरे साल आपकी देखभाल करते हैं, आपका ख्याल रखते हैं और चुनाव के समय आप दूसरों को वोट दे दें, यह बरदास्त नहीं किया जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा कि आप चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर किसे वोट देते हैं यह सब हमें समझ में आ जाता है.
Will take care of you all year, won't tolerate if you don't repay back during polls: Abdul Mannan(TMC) in WB rallyhttps://t.co/ZwUNbM2xDT
— ANI (@ANI) April 16, 2016