ममता सरकार से तंग आ चुकी जनता

चुनाव. सोमेन मित्रा के समर्थन में राज बब्बर ने सभा को किया संबोधित, बोले कोलकाता : सात बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके सोमेन दा के व्यक्तित्व में हमेशा ही सरलता झलकती रही. आज भी वहीं सरलता है कि एक छोटे से मंच से भी ममता के सिंडिकेट राज को ललकार रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:18 AM

चुनाव. सोमेन मित्रा के समर्थन में राज बब्बर ने सभा को किया संबोधित, बोले

कोलकाता : सात बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके सोमेन दा के व्यक्तित्व में हमेशा ही सरलता झलकती रही. आज भी वहीं सरलता है कि एक छोटे से मंच से भी ममता के सिंडिकेट राज को ललकार रहे हैं. उनकी बातों में सच्चाई है. कभी सोमेन दा ने ममता बनर्जी को राजनीति की बारिकियां सीखायी थीं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें भाषण देने के लिए 30-30 फुट के मंचों की आवश्यकता होती है.

ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा के समर्थन में किरन शंकर राय रोड में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अभिनेता व नेता राज बब्बर ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तृणमूल सरकार से तंग आ चुकी है जिसका परिणाम चुनाव के बाद देखने को मिलेगा. जब तृणमूल को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान वार्ड 45 के पार्षद व उत्तर हावड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि मैं जानता हूं कि चौरंगी विधानसभा कांग्रेसियों का गढ़ है.

श्री पाठक ने आम जनता से सोमेन मित्रा को जीताने का अाग्रह करते हुए कहा कि सोमने दा की जीत उनकी जीत होगी. इस दौरान फॉरवड ब्लॉक के भोला सोनकर, धनश्याम मिश्रा, 45 नंबर वार्ड में कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पाठक, 45 नंबर वार्ड सीपीएम के महाराणा प्रताप सिंह, सीपीआइ के प्रभुनाथ झा, राजद उपाध्यक्ष 45 नंबर वार्ड श्याम कुमार सोनकर, कांग्रेस नेता सुनील सिंह और प्रतीक तिवारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version