कोलकाता-छपरा के बीच आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन

कोलकाता : गर्मी की छुट्टियों के दौरान छपरा जानेवाली ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से कोलकाता-छपरा के बीच आठ जोड़ी कोलकाता-छपरा समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. कोलकाता-छपरा समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 6 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:37 AM
कोलकाता : गर्मी की छुट्टियों के दौरान छपरा जानेवाली ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से कोलकाता-छपरा के बीच आठ जोड़ी कोलकाता-छपरा समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. कोलकाता-छपरा समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 6 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को रात 8.5 बजे कोलकाता स्टेशन से रवाना होगी.
वापसी में छपरा-आसनसोल-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 7 जून के मध्य प्रत्येक मंगलवार सुबह 11.15 बजे छपरा स्टेशन से रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन में जनरल, सेकेंड क्लास ,स्लीपर क्लास, एसी थ्री टीयर और एसी टू-टीयर का कोच उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व रेलवे द्वारा 67 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version