पूर्व, दक्षिण पूर्व व मेट्रो रेलवे में मनी आंबेडकर की जयंती

कोलकाता : पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच, दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस और मेट्रो रेलवे में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान पूर्व रेलवे में अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार के साथ सभी विभागों के अधिकारी व रेलकर्मी मौजूद थे. वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे में आयोजित कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:38 AM
कोलकाता : पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच, दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस और मेट्रो रेलवे में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान पूर्व रेलवे में अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार के साथ सभी विभागों के अधिकारी व रेलकर्मी मौजूद थे. वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे में आयोजित कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक अनिर्बान दत्ता ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मेट्रो में आयोजित जयंती कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक एके हलदर ने महान विद्वान एवं भारत रतन बाबा साहब डॉ भीमराव अांबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने पूर्व रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने दलितों और गरिबों को अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया.
उन्होंने रेलकर्मियों से आग्रह किया की वे बाबा साहब के मार्ग पर चलने का प्रयास करें. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिर्बन दत्ता ने बाबा साहबे के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र का आधार मजबूत करने में बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान का महत्वपूर्ण योगदान है. इसके साथ ही मेट्रो भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक एके हलदर ने बाबा साहेब की 126वीं जयंती पर रेलकर्मियों से भारत रतन बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की बेहतरी के लिए कार्य करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version