साध्वी यशोमतीजी का भव्य कोलकाता प्रवेश
कोलकाता. तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री यशोमतीजी अपनी सहवर्तिनी साध्वियों-साध्वी श्री किरण मालाजी, साध्वीश्री रचना श्रीजी, साध्वी श्री शीतल यशाजी व साध्वी श्री जयंत यशाजी के साथ आज शोभा बाजार से विहार कर गिरिश पार्क , सेंट्रल एवेन्यू, महात्मा गांधी रोड, पगैया बट्टी, ब्रेबोर्न रोड होते हुए […]
कोलकाता. तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री यशोमतीजी अपनी सहवर्तिनी साध्वियों-साध्वी श्री किरण मालाजी, साध्वीश्री रचना श्रीजी, साध्वी श्री शीतल यशाजी व साध्वी श्री जयंत यशाजी के साथ आज शोभा बाजार से विहार कर गिरिश पार्क , सेंट्रल एवेन्यू, महात्मा गांधी रोड, पगैया बट्टी, ब्रेबोर्न रोड होते हुए महासभा भवन पहुंची जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा कोलकाता द्वारा आयोजित वृहत्तर कोलकाता स्तरीय स्वागत व अभिनंदन समारोह में भाग लिया.
इससे पूर्व दक्षिण कोलकाता तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी श्री त्रिशला कुमारजी व साध्वी श्री रश्मिप्रभाजी ने प्रात: पैदल विहार किया व महासभा भवन पहुंच कर पगैया पट्टी में साध्वी यशोमति जी की अगवानी की. साध्वी श्री यशोमति ने किशनगंज (बिहार) से अपनी यात्रा प्रारंभ की व कोलकाता सभा की रास्ते में पदयात्रा की सेवा 28 फरवरी से दालखोला (बंगाल) से प्रारंभ हुई. 55 दिनों में लगभग 550 किलोमीटर की दूरी पदयात्रा से संपन्न की.
पदयात्रा में हवृहत्तर कोलकाता के श्रद्धालुओं ने रास्तें की सेवा का लाभ लिया व साध्वीश्री जी ने आचार्य श्री महाश्रमणजी की अहिंसा यात्रा की तरह नैतिकता, सद्भावना व नशामुक्ति का संदेश जन जन में प्रसारित किया.
