राहुल का ममता पर तीखा हमला, गंठबंधन सत्ता में आया तो भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई
कोलकाता/मुर्शिदाबाद/नदिया : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों (मोदी-ममता) ने वादे तो किये, लेकिन उन्हें निभाने में नाकाम रहे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सारधा चिटफंड घोटाला और नारद स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर भ्रष्टाचार को लेकर […]
कोलकाता/मुर्शिदाबाद/नदिया : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों (मोदी-ममता) ने वादे तो किये, लेकिन उन्हें निभाने में नाकाम रहे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सारधा चिटफंड घोटाला और नारद स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर भ्रष्टाचार को लेकर भी हमला बोला.
राहुल ने कहा कि ममताजी ने राज्य से भ्रष्टाचार हटाने का वादा किया था, लेकिन जब उनके सामने भ्रष्टाचार हुआ, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सोमवार को नदिया जिले में कालियागंज, मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज और कांदी में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. कांग्रेस-वाम गंठबंधन का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव के बाद जब हमारे (वाम-कांग्रेस) गंठबंधन की सरकार बनेगी, तो वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो सारधा घोटाले में शामिल थे.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सारधा घोटाले से नारद घोटाले तक पहुंच गयी. तृणमूल नेताओं के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ममता ने आरोपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने सवाल किया कि अब चुनाव के समय ममता जी कहती हैं कि वह कार्रवाई करेंगी, लेकिन पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. गांधी ने कहा कि ममता की अपने वादे निभाने में असमर्थता के चलते कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ मैदान में उतरना पड़ा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ममताजी ने वादा किया था कि फैक्टरियां स्थापित की जायेंगी और दूसरे राज्यों में जाने को आमादा युवकों को नौकरियां दी जायेंगी, लेकिन कोई फैक्टरी नहीं लगायी गयी. इसलिए हमने उनका समर्थन नहीं किया. हम उन्हें हराने के लिए लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवकों को रोजगार मिलने की बात कह कर ‘मेक इन इंडिया’ का नारा उछाला था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोगों ने उन्हें वोट दिया, लेकिन युवकों को कोई रोजगार नहीं मिला. ममताजी ने 70 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन कुछ नहीं किया गया. इसके बाद राहुल ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि क्या कोई एक आदमी है, जिसे नौकरी मिली हो.
उन्होंने कहा कि मोदीजी ने वादा किया था कि वह काले धन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा था कि देश के प्रत्येक गरीब आदमी को वह 15 लाख रुपये देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आप में से किसी के खाते में 15 लाख रुपये आये. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी और ममता ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया.