Advertisement
बंगाल में सिर्फ बम बनाने की फैक्टरियां चल रहीं : राजनाथ
बम बनाने वालों को केंद्रीय गृहमंत्री ने दी कड़ी चेतावनी कोलकाता : कभी देश के औद्योगिक राजधानी कहे जानेवाले बंगाल में उद्योग व वाणिज्य धराशायी होता जा रहा है. पिछले पांच वर्षों में यहां फैक्टरियां तो लगी हैं, लेकिन वह बम की हैं. जिसका काम लोगों को रोजगार देना नहीं, बल्कि उनकी जान लेना है. […]
बम बनाने वालों को केंद्रीय गृहमंत्री ने दी कड़ी चेतावनी
कोलकाता : कभी देश के औद्योगिक राजधानी कहे जानेवाले बंगाल में उद्योग व वाणिज्य धराशायी होता जा रहा है. पिछले पांच वर्षों में यहां फैक्टरियां तो लगी हैं, लेकिन वह बम की हैं. जिसका काम लोगों को रोजगार देना नहीं, बल्कि उनकी जान लेना है.
यह कहना है केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का. वह उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में भाजपा उम्मीदवार पूर्व आइपीएस अधिकारी डॉ रुमेश कुमार हांडा के समर्थन में चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाटपाड़ा क्षेत्र में आठ जूट मिले हैं, लेकिन सभी जूट मिलों की हालत खराब है. जूट मिलें बंद हो रही हैं और बम की फैक्टरियां तैयार की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस मां के लाल ने यहां बम बनाने का काम किया, वह उसकी खाट खड़ी कर देंगे.
‘मुख्यमंत्री ने हार मान ली है’
राजनाथ सिंह ने बेहद आक्रामक होते हुए कहा कि बंगाल में कानून का तमाशा बना दिया गया है. यहां कोई इंडस्ट्री नहीं चल रही है, केवल बम इंडस्ट्री चल रही है. राजनाथ इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने राज्य की हालत को बेहद खराब बताया. राजनाथ ने कहा कि बंगाल में इस बार या तो ‘बम’ होगा या फिर ‘हम’ होंगे. उन्होंने ममता पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बंगाल की सीएम ने पहले ही हार मान ली है. पहले ही हार मानने की वजह से तृणमूल कांग्रेस राज्य में अकेले चुनाव लड़ रही है. अजीत कुमार साव, नोआपाड़ा के उम्मीदवार अमिय सरकार, जगदल के उम्मीदवार अरुण ब्रह्म मौजूद रहे.
‘सीएम ने हार मान ली है’
राजनाथ सिंह ने बेहद आक्रामक होते हुए कहा कि बंगाल में कानून का तमाशा बना दिया गया है. यहां कोई इंडस्ट्री नहीं चल रही है, केवल बम इंडस्ट्री चल रही है. राजनाथ इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने राज्य की हालत को बेहद खराब बताया. राजनाथ ने कहा कि बंगाल में इस बार या तो ‘बम’ होगा या फिर ‘हम’ होंगे. उन्होंने ममता पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बंगाल की सीएम ने पहले ही हार मान ली है. पहले ही हार मानने की वजह से तृणमूल कांग्रेस राज्य में अकेले चुनाव लड़ रही है. अजीत कुमार साव, नोआपाड़ा के उम्मीदवार अमिय सरकार, जगदल के उम्मीदवार अरुण ब्रह्म मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement