भाजपा समर्थकों के बदन पर डाला खौलता तेल
बदले की कार्रवाई. थम नहीं रहा है मतदान के बाद बदले की भावना से राजनीतिक हमलों का दौर माकपा समर्थकों के घर पर भी हमला, तोड़फोड़, तृणमूल पर लगा आरोप कोलकाता/मालदा : राज्य के कई जिलों में सोमवार को राजनीतिक हिंसा की कई घटनाएं हुईं. मालदा, बीरभूम और दक्षिण दिनाजपुर में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस […]
बदले की कार्रवाई. थम नहीं रहा है मतदान के बाद बदले की भावना से राजनीतिक हमलों का दौर
माकपा समर्थकों के घर पर भी हमला, तोड़फोड़, तृणमूल पर लगा आरोप
कोलकाता/मालदा : राज्य के कई जिलों में सोमवार को राजनीतिक हिंसा की कई घटनाएं हुईं. मालदा, बीरभूम और दक्षिण दिनाजपुर में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व विरोधी दलों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. बीरभूम जिले के घोरापाड़ा गांव में तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में नौ लोग घायल हो गये. घायलाें को सूरी के अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने बताया कि रविवार को ‘विरोधी दल के कथित बम हमले में एक माकपा कार्यकर्ता के घायल होने के बाद झड़प शुरू हुई.
हालांकि स्थिति को तत्काल नियंत्रण में कर लिया गया, लेकिन सोमवार सुबह एक बार फिर झड़प हो गयी, जब अंधाधुंध बम फेंके गये.पुलिस अधीक्षक एस रमन मिश्रा ने कर्तव्य में कथित लापरवाही बरतने के लिए पारुई के ओसी देबब्रत सिन्हा के निलंबन की अनुशंसा की है. चुनाव आयोग उनकी इस अनुशंसा पर कार्रवाई करेगा.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में आरएसपी समर्थकों के हमले में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता घायल हो गये. अधिकारी ने बताया कि आरएसपी कार्यकर्ता तृणमूल समर्थक सुब्रत रे और खोकोन सरकार के घर पर गये और सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कथित तौर पर उनकी पिटाई की. घायलों को बालुरघाट जिला अस्पताल भेजा दिया गया. अधिकारी ने बताया कि एक आरएसपी समर्थक गोकुल विश्वास को गिरफ्तार किया गया है.
उधर, मालदा से मिली खबर के मुताबिक, चुनाव में भाजपा के लिए काम करना दो भाजपा समर्थकों को काफी महंगा पड़ा है. आरोप है कि तृणमूल के दो नेताओं ने उनके शरीर पर गर्म तेल उड़ेल कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की. रविवार की रात यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत राजनगर बाजार मोड़ में घटी है. दोनों भाजपा समर्थक सुजय बोस (40) तथा धीरेन मंडल (43) को गंभीर रूप से घायल स्थिति में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. इस मामले को लेकर राजनगर इलाके के तृणमूल बूथ कमेटी के नेता सुजीत घोष तथा गाजी घोष सहित अन्य
लोगों के खिलाफ वैष्णवनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. रविवार को मालदा में मतदान खत्म हो चुका है. उसके बाद यहां राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष की घटना जारी है.
वैष्णवनगर में इस घटना के अलावा रविवार की रात ही चांचल थाना अंतर्गत खरवा गांव में एक माकपा समर्थक तथा उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की घटना घटी है. इसका आरोप भी तृणमूल समर्थकों पर लगा है. इस हमले में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. इतना ही नहीं, इन लोगों के घरों में तोड़फोड़ भी की गयी है. घायलों का नाम अब्दुल अलीम (30), अब्दुल हलीम (35) तथा महिला रोजी बीबी (26) बताया गया है. इन सभी को चांचल महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. दूसरी तरफ इंगलिश बाजार केंद्र के नौ नंबरवार्ड में माकपा तथा कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार निहार घोष के एक पोलिंग एजेंट के साथ भी मारपीट की गयी.
यह आरोप भी तृणमूल पर लगा है. इस घटना के विरोध में सोमवार को माकपा तथा कांग्रेस की ओर से शहर में एक धिक्कार जुलूस भी निकाला गया. इन लोगों का आरोप है कि मतदान के बाद जिले में बड़े पैमाने पर तृणमूल के लोग हिंसा फैला रहे हैं, लेकिन पुलिस चुप्पी साधे बैठी है. इस बीच, भाजपा समर्थकों पर गर्म तेल उड़ेलने की घटना के बाद भाजपा उम्मीदवार स्वाधीन सरकार ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. उनका कहना है कि मतदान खत्म होने के बाद रात दस बजे उनके समर्थकों पर तृणमूल के लोगों ने गर्म तेल उड़ेल दिया. दोनों को जान से मारने की कोशिश की गयी. इस घटना में घायल भाजपा समर्थक सुजय बोस का कहना है कि वह लोग काफी दिनों से भाजपा करते आये हैं.
तृणमूल में शामिल होने का काफी दबाव था. ऐसा नहीं करने पर गर्म तेल डालकर जान से मारने की कोशिश की गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजनगर बाजार मोड़ में सुजय बोस की एक स्टेशनरी दुकान है, जबकि धीरेन मंडल एक गैर-सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं. इन लोगों का घर महराजपुर एवं रामाशंकरपुर है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
आरोपी सुजीत घोष एवं गाजी घोष फरार है. आरोपी सुजीत घोष के पिता भूपेन्द्रनाथ घोष तृणमूल के बेदराबाद अंचल कमेटी के नेता हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना में उनका बेटा अथवा तृणमूल का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है. भाजपा के अंदर गुटबाजी की वजह से यह घटना हुई है. तृणमूल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद बकार रजा ने कहा है कि जो भी घटना हुई है, उसकी जांच पुलिस कर रही है. सभी आरोपी फरार हैं.
कहां क्या हुआ
मालदा के वैष्णवनगर थाने के राजनगर बाजार मोड़ पर दो भाजपा समर्थकों पर गरम तेल उड़ेल दिया गया.
बीरभूम जिले के घोरापाड़ा गांव में तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में नौ लोग घायल हो गये
बालुरघाट में आरएसपी समर्थकों के हमले में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं