फंड ट्रांसफर के तरीके बदलें
ठगी से बचाने के लिए बैंकों को पुलिस की सलाह कोलकाता : आये दिन लोगों के मोबाइल में फोन कर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने की खबर देकर उनके कार्ड की जानकारी हासिल कर लगातार मोटी रकम की ठगी हो रही है. इस तरह की ठगी से ग्राहकों को बचाने के लिए लालबाजार में […]
ठगी से बचाने के लिए बैंकों को पुलिस की सलाह
कोलकाता : आये दिन लोगों के मोबाइल में फोन कर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने की खबर देकर उनके कार्ड की जानकारी हासिल कर लगातार मोटी रकम की ठगी हो रही है. इस तरह की ठगी से ग्राहकों को बचाने के लिए लालबाजार में कोलकाता पुलिस की तरफ से एक बैठक की गयी. इस बैठक में राज्यभर के कुल 40 सरकारी व गैर सरकारी बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए.
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दिनों कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में पड़नेवाले विभिन्न थानों में महीने में दर्जनों इस तरह की शिकायतें आ रही हैं, जिसमें ग्राहकों को उनका एटीएम कार्ड बंद होने का डर दिखा कर उनसे कार्ड की गुप्त जानकारियां ले ली जा रही हैं. उसके बाद ग्राहकों के अकाउंट से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के जरिये रुपये निकाल लिये जा रहे हैं.
इसकी जानकारी बैंक के प्रतिनिधि को दी गयी. इस ठगी से ग्राहकों को कैसे बचाया जाय, इस बारे में उनसे राय ली गयी. साथ ही कोलकाता पुलिस की तरफ से बैंकों के अधिकारियों को कुछ सलाह भी दी गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बैंक की तरफ से इन दिनों मोबाइल एप्स में वॉलेट बनाने पर भी ग्राहकों को जोर दिया जा रहा है. हाल ही में मोबाइल वॉलेट से एक निजी बैंक को चार करोड़ से ज्यादा का नुकसान भी हुआ था. इसके अलावा फर्जी चेक तैयार कर बैंकों से रुपये निकाले जाने की भी खबर दी गयी. लिहाजा इन सब बातों पर गौर करते हुए बैंकों को पुलिस की तरफ से कुछ सलाह दिये गये.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि इस बैठक में कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसमें सभी बैंकों के अधिकारियों ने जल्द इस सलाह के बारे में अहम निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. पुलिस का अनुमान है कि बैंकों द्वारा इस तरह के कुछ बदलाव किये गये तो कुछ ग्राहक ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं.