10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा समर्थकों के घर बमबारी, फायरिंग

सिउड़ी : वीरभूम जिले के पाड़ुई थाना क्षेत्र अंतर्गत धोड़ामारा गांव में रविवार की रात और सोमवार की सुबह दो चरणों में माकपा समर्थकों के घरों पर बमबारी और फायरिंग में कुल सात लोग घायल हुए . जिनका इलाज सिउड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अधीक्षक सब्यसांची रमण मिश्र ने पाड़ुई के थाना […]

सिउड़ी : वीरभूम जिले के पाड़ुई थाना क्षेत्र अंतर्गत धोड़ामारा गांव में रविवार की रात और सोमवार की सुबह दो चरणों में माकपा समर्थकों के घरों पर बमबारी और फायरिंग में कुल सात लोग घायल हुए . जिनका इलाज सिउड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अधीक्षक सब्यसांची रमण मिश्र ने पाड़ुई के थाना प्रभारी देवव्रत सिन्हा को निलंबित करने की अनुशंसा चुनाव आयोग से की है.
वीरभूम जिला में द्वितीय चरण में कुल ग्यारह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव समाप्त होते ही कुछ इलाकों में हिंसा काखेल आरंभ हो चुका है. पाड़ुई थाना क्षेत्र के घोड़ापाड़ा गांव में रविवार की रात माकपा समर्थकों के घरों पर बमबारी और फायरिंग की गयी. शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. हमलावरों ने पुन: सोमवार की सुबह गांव में जाकर दुबारा बमबारी और फायरिंग की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद राय ने गांव में पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों के साथ आकर स्थिति को नियंत्रित किया. घायल ग्रामीण शेख जहीरुद्दीन, अब्दूल लतीफ, शेख हमबाबू आदि ने बताया कि रविवार की रात को अचानक तृणमूल कर्मियों ने उनके घरों पर बमबारी और फायरिंग आरंभ कर दी.
पुलिस को सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची. ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग की लेकिन स्थानीय पुलिस ने घटना की अनदेखी कर दी.जिसके कारण सोमवार की सुबह पुन: गांव पर हमला हुआ. उनलोगों ने बताया कि वे माकपा के समर्थक है. चुनाव में माकपा का समर्थन और प्रचार में भाग लेने के कारण बदले की भावना से तृणमूल ने यह हमला किया.
गांव में केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती की गयी है. सदन रहे कि घोड़ापाड़ा के ग्रामीण पहले माकपा के कट्टर समर्थक थे. 2011 में सत्ता परिवर्तन होने के बाद उन पर लगातार हमले हुए. माकपा नेता ग्रामीणों को संरक्षण नहीं दे पाने के कारण ग्रामीणों ने भाजपा का दामन थामा था. लेकिन 2016 विधानसभा चुनाव के पूर्व पुन: सभी ग्रामीण पुन: माकपा में लौट आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें