128 के खिलाफ आपराधिक मामले
इलेक्शन वॉच. तीसरे व चौथे चरण के उम्मीदवारों की रिपोर्ट पेश की कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जहां इस बार धनी उम्मीदवारों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हुआ है, वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या व दुष्कर्म […]
इलेक्शन वॉच. तीसरे व चौथे चरण के उम्मीदवारों की रिपोर्ट पेश की
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जहां इस बार धनी उम्मीदवारों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हुआ है, वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या व दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले तक शामिल हैं. इस मामले में सभी दल लगभग एक समान हैं.
वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे व चौथे चरण के चुनाव में 128 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 21 अप्रैल को होनेवाले तीसरे चरण के मतदान में हिस्सा ले रहे कुल 418 उम्मीदवारों में से 80 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबकि इन 80 में से 65 हत्या, दुष्कर्म, हत्या का प्रयास व अपहरण जैसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. इनमें तृणमूल के 20 उम्मीदवार हैं, जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस व माकपा के 16-16 एवं भाजपा के 15 उम्मीदवारों पर भी आपराधिक मामले हैं.
वहीं, 25 अप्रैल को होनेवाले चौथे चरण के मतदान में कुल 345 उम्मीदवारों में से 48 के खिलाफ विभिन्न प्रकार के आपराधिक मामले लंबित हैं. इनमें से 15 का संबंध शासक दल तृणमूल से एवं सात का भाजपा से है.
कांग्रेस व माकपा के छह-छह उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. तीसरे चरण में बर्दवान, नदिया, मुर्शिदाबाद एवं कोलकाता की कुल 62 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 25 अप्रैल को चौथे चरण में उत्तर 24 परगना एवं हावड़ा जिलों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे.