राजद प्रत्याशी के सर्मथन में चुनावी जनसभा

कोलकाता : जोड़ासांकू क्षेत्र से वाममोरचा, कांग्रेस व जेडीयू समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी अविनाश अग्रवाल के समर्थन मेंं सोमवार को बड़ाबाजार में चुनावी जनसभा आयोजित हुई. सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के पास आयोजित इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के चेयरमैन विमान बसु ने राज्य में वाम गणतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष सरकार गठन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 7:49 AM
कोलकाता : जोड़ासांकू क्षेत्र से वाममोरचा, कांग्रेस व जेडीयू समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी अविनाश अग्रवाल के समर्थन मेंं सोमवार को बड़ाबाजार में चुनावी जनसभा आयोजित हुई.
सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के पास आयोजित इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के चेयरमैन विमान बसु ने राज्य में वाम गणतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष सरकार गठन के लिए आरजेडी, कांग्रेस और वाममोरचा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. राज्य के पूर्व मंत्री अनादि साहू, राज्यसभा के पूर्व सांसद आरसी सिंह, राजद के महासचिव नंदबिहारी यादव, अंकित यादव सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी इस चुनावी जनसभा को संबोधित किया और क्षेत्र की उन्नति और विकास के लिए वाममोरचा, कांग्रेस एवं जदयू समर्थित राजद प्रत्याशी अविनाश अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version