अल्पसंख्यकों को हमेशा दिया गया धोखा: एमजे अकबर

80 फीसदी मुसलिमों की मासिक आय पांच हजार रुपये या उससे कम कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ कांग्रेस और वाममोरचा ने हमेशा ही धोखा दिया है. 1972 से ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ षडयंत्र रचते हुए उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 7:51 AM
80 फीसदी मुसलिमों की मासिक आय पांच हजार रुपये या उससे कम
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ कांग्रेस और वाममोरचा ने हमेशा ही धोखा दिया है. 1972 से ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ षडयंत्र रचते हुए उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया. इसके खिलाफ दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने कभी भी आवाज नहीं उठायी. उन्होंने एसोसिएशन स्नैप, गाइडेंस गिल्ड तथा प्रतीची ट्रस्ट द्वारा किये गये और अमर्त्य सेन द्वारा जारी सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के गांवों में रहने वाले 80 फीसदी मुसलिमों की मासिक आय पांच हजार रुपये या उससे कम है.
38.3 फीसदी की मासिक आय 2500 रुपये से कम है. केवल 3.8 फीसदी की मासिक आय ही मासिक 15 हजार रुपये से अधिक है. केवल 1.54 फीसदी घर ही नियमित पब्लिक सेक्टर की नौकरी की आय से चलते हैं. 55 फीसदी आबादी जो काम कर सकती है, वह बेरोजगार है. 75 फीसदी से अधिक ग्रामीण मुसलिम घरों के पास कोई जमीन नहीं.
50 फीसदी से अधिक गरीब ग्रामीण मुसलिमों के पास बीपीएल या मनरेगा कार्ड नहीं है. यह साबित करता है कि मुसलमानों की हालत पश्चिम बंगाल में हमेशा ही दयनीय रही. मुसलमान हमेशा ही षडयंत्र का शिकार रहे. भाजपा विकास चाहती है. वह बिना कोई जाति-धर्म देखे सभी के लिए विकास को प्रतिबद्ध है.
श्री अकबर ने समूची तृणमूल पार्टी को भ्रष्ट करार देते हुए कहा कि उसके आला नेता रिश्वत लेते हुए पकड़े गये हैं. यह स्पष्ट करता है कि यह बीमारी कितनी भीतर तक है. तृणमूल को रोजगार देने में दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि इसमें ‘किकबैक’ नहीं मिलता. चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शो कॉज किये जाने और मुख्यमंत्री के जवाब जिसे मुख्य सचिव ने दिया था, पर श्री अकबर ने कहा कि चुनाव आयोग को मुख्य सचिव के खिलाफ भी कदम उठाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version