पांच साल के बाद बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव ने किया रोड शो
कोलकाता : पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने वाम मोरचा उम्मीदवारों के समर्थन में मंगलवार को रोड शो किया और वामपंथी व गंठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा. 2011 के विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद तथा 2016 के विधानसभा चुनाव में श्री भट्टाचार्य का यह पहला रोड शो था. श्री भट्टाचार्य के साथ टालीगंज, […]
कोलकाता : पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने वाम मोरचा उम्मीदवारों के समर्थन में मंगलवार को रोड शो किया और वामपंथी व गंठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा. 2011 के विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद तथा 2016 के विधानसभा चुनाव में श्री भट्टाचार्य का यह पहला रोड शो था. श्री भट्टाचार्य के साथ टालीगंज, कसबा व यादवपुर विधानसभा क्षेत्र से माकपा के उम्मीदवार क्रमश: शतरूपा घोष, मधुजा सेन तथा सुजन चक्रवर्ती भी रोड शो में उपस्थित थे. रोड शो में वामपंथी व कांग्रेस समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए.
मंगलवार की शाम को रोड शो ढाकुरिया से शुरू होकर गरिया में समाप्त हुआ. श्री भट्टाचार्य स्वास्थ्य कारण से इस वर्ष विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि यादवपुर विधानसभा क्षेत्र श्री भट्टाचार्य का विधानसभा क्षेत्र था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में वह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष गुप्ता से पराजित हुए थे.
माकपा के वरिष्ठ नेता का कहना है कि हालांकि श्री भट्टाचार्य का इस विधानसभा चुनाव में पहला रोड था, लेकिन इस चुनाव का बैकरूम रणनीति श्री भट्टाचार्य ही पार्टी राज्य कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट से संभाल रहे हैं तथा कांग्रेस के साथ माकपा के बोझा-पोड़ा भी श्री भट्टाचार्य की ही ब्रेनचाइल्ड है. श्री भट्टाचार्य ही माकपा के केंद्रीय नेतृत्व को कांग्रेस के साथ बोझा-पोड़ा के लिए राजी कर पाये हैं. माकपा नेताओं का कहना है कि नारद और सारधा कांड के बाद श्री भट्टाचार्य द्वारा रोड शो किये जाने से वामपंथी व कांग्रेसी नेताओं के उत्साह को बढ़ाने में मदद मिलेगी.