14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल विधानसभा चुनाव : आज चौथी बार आयेंगे PM MODI

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुरुवार को चौथी बार बंगाल के दौरे पर आयेंगे. वह गुरुवार को बसीरहाट के भाबला स्कूल ग्राउंड में अपराह्न तीन बजे और हावड़ा के गोलमोहर मैदान में चार बजे चुनावी रैली करेंगे. एक सप्ताह में प्रधानमंत्री की यह दूसरी बंगाल यात्रा है. उन्होंने 17 […]

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुरुवार को चौथी बार बंगाल के दौरे पर आयेंगे. वह गुरुवार को बसीरहाट के भाबला स्कूल ग्राउंड में अपराह्न तीन बजे और हावड़ा के गोलमोहर मैदान में चार बजे चुनावी रैली करेंगे.
एक सप्ताह में प्रधानमंत्री की यह दूसरी बंगाल यात्रा है. उन्होंने 17 अप्रैल को शहीद मीनार मैदान और नदिया जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया था. खबर है कि सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री गुरुवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
गौरतलब है कि हावड़ा के गुलमोहर मैदान में आयोजित सभा में उत्तर हावड़ा से भाजपा की उम्मीदवार रूपा गांगुली, मध्य हावड़ा से उम्मीदवार संजय सिंह, बाली से प्रत्याशी कौशीक चक्र‍वर्ती, शिवपुर के राम प्रसाद भट्टाचार्या, संकराईल से प्रभाकर पंडित, पांचला से भवानी प्रसाद राय, उलबेडिया से पापिया मंडल, उलबेडिया उत्तर से आनंद पंडित, उलबेडिया दक्षिण से सोमनाथ साधुखां, श्यामपुर से समीरन राय, आमता से डॉ सुमन सरकार, उदयनारायमपुर से भोला समुई, जगतबल्लभपुर कौशीक मुखर्जी और डोमजूर के भाजपा उम्मीदवार जयंत दास के साथ हावड़ा के सटे अन्य जिलों के भी भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश स्तर के नेता मंच पर मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें