प्रचंड गरमी की चपेट में बंगाल

कोलकाता: जैसे-जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ रहा है. गरमी आैर भी भयानक रुप धारण करती जा रही है. पूरा राज्य इन दिनों जबरदस्त गरमी की चपेट में है. राज्य के गांगेय इलाके समेत पूरे दक्षिण बंगाल में आसमान जैसे आग उगल रहा है. नदिया, मुर्शिदाबाद, बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा, वीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर जिलों की हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 9:18 AM
कोलकाता: जैसे-जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ रहा है. गरमी आैर भी भयानक रुप धारण करती जा रही है. पूरा राज्य इन दिनों जबरदस्त गरमी की चपेट में है. राज्य के गांगेय इलाके समेत पूरे दक्षिण बंगाल में आसमान जैसे आग उगल रहा है. नदिया, मुर्शिदाबाद, बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा, वीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर जिलों की हालत बेहद खराब है.
इन जिलों में सूरज निकलने के थोड़ी देर बाद से ही लू चलने लगती है. गरम हवा जैसे शरीर को झुलसा कर रख देगी. बुधवार को बांकुड़ा में पारा 46 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा, जबकि आसनसोल व शांतिनिकेतन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बर्दवान में उच्चतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने एक बार फिर इन जिलों में लू की चेतावनी जारी की है. जबरदस्त गरमी का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ रहा है. जरूरी काम के लिए लोग घरों से बाहर निकलते हैं, वरना घरों में दुबके रहना ही सुरक्षित है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम हो गयी है. बुधवार को महानगर का हाल भी बेहाल रहा. शहर का उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को महानगर का तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गुरुवार आैर शुक्रवार को पारा आैर ऊंचा जायेगा. शहर का तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच जायेगा एवं दक्षिण बंगाल के जिलों में पारा 45-46 डिग्री के करीब बने रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version