आरोप: तृणमूल सरकार पर बरसे नरेंद्र मोदी, कहा बंगाल में अमावस्या की रात

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जब वाममोरचा की सरकार थी, तब दीदी परिवर्तन के लिए भाषण करती थीं. कहती थीं कि अब वामो का सूर्यास्त हो चुका है. वामो के सूर्यास्त के बाद उम्मीद थी कि नये सूर्य की नयी किरणें आयेंगी. बर्बादी के बादल छटेंगे. बंगाल बचेगा. वाममोरचा का सूरज तो डूब गया, लेकिन उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 1:30 AM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जब वाममोरचा की सरकार थी, तब दीदी परिवर्तन के लिए भाषण करती थीं. कहती थीं कि अब वामो का सूर्यास्त हो चुका है. वामो के सूर्यास्त के बाद उम्मीद थी कि नये सूर्य की नयी किरणें आयेंगी. बर्बादी के बादल छटेंगे. बंगाल बचेगा. वाममोरचा का सूरज तो डूब गया, लेकिन उसके बाद बंगाल में अमावस्या की काली रात शुरू हो गयी. ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं.
गुरुवार को वह उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट विधानसभा क्षेत्र के भाबवा स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने पांच साल इस काली रात को झेला है.

यदि राज्य में विकास का सूर्योदय करना है, तो कमल खिलाये बिना कोई और चारा नहीं. बंगाल के दुर्भाग्य को बदलने का नेतृत्व बशीरहाट करे. इस इलाके में तृणमूल, वामो के जितने भी उम्मीदवार हैं, उन्हें जनता कहे कि अब आप आराम करें. आपमें जितनी बर्बादी करने की ताकत थी, आपने कर लिया.

Next Article

Exit mobile version