17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार मान चुकी हैं ममता : PM MODI

कोलकाता/हावड़ा/बसीरहाट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हिंसा की घटनाओं को लेकर ममता सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी जगह चुनाव के बाद कहा जाता है कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, लेकिन बंगाल में कहा जाता है कि कितने बूथ लूटे गये. कितनों की मौत हुई […]

कोलकाता/हावड़ा/बसीरहाट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हिंसा की घटनाओं को लेकर ममता सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी जगह चुनाव के बाद कहा जाता है कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, लेकिन बंगाल में कहा जाता है कि कितने बूथ लूटे गये. कितनों की मौत हुई है. बंगाल में वोट का लूट हुआ है. यह इस बात का सबूत है कि दीदी (ममता बनर्जी) ने हार स्वीकार कर ली है.

पराजय दीवार पर लिखा दिखायी देता है. मरता क्या नहीं करता. लेकिन, दीदी, अब बंगाल की जनता आपको भली भांति पहचान गयी है. जिस परिवर्तन के लिए बंगाल की जनता ने यहां बदलाव लाया, वह आपमें परिवर्तन देख कर गुस्सायी हुई है और उन लोगों को चुन-चुन कर साफ कर देगी, जिन्होंने बंगाल को बरबाद किया है. लोगों ने इस तरह के बंगाल की कल्पना नहीं की थी. मोदी हावड़ा के गुलमोहर मैदान में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने उत्तर 24 परगना के बसीरहाट के भाबला स्कूल ग्राउंड में भी पार्टी की रैली को संबोधित किया. मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुरुवार को चौथी बार बंगाल की यात्रा पर थे.

उन्होंने कहा: चुनाव में चार राजनीतिक दल हैं. वह राजनीतिक विश्लेषकों से अपील करते हैं कि वह इन चारों दलों को तराजू पर तौलें और देखें कि किस दल ने किया क्या है ? इस देश ने सालों तक कांग्रेस के शासन को देखा है. इस देश ने लेफ्ट की सरकारों को भी देखा है. इस देश ने परिवार आधारित और जाति आधारित दल भी देखा है और इस देश ने आदर्श और सिद्धांतों पर काम करने वाली भाजपा को भी देखा है और परखा है.

सभी दलों के काम को तराजू पर तौला जाये और उसका आकलन करें. उन्होंने कहा कि लोग मरे तो मरे, स्कूल खुले या नहीं खुले, लेकिन वाम मोरचा ने भी 34 सालों तक केवल राजनीति की है. उन्होंने बंगाल का कोई भला नहीं किया. बंगाल को वाम मोरचा और कांग्रेस ने क्षति ही पहुंचायी है. उन्होंने बंगाल के बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए कहा कि वे सोचें कि देश में विकास की बात कौन पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पैसा देने के लिए तैयार है, लेकिन राज्य सरकार ने राजनीति के लिए विकास को रोक दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था कि हावड़ा बुद्धिजीवियों का गढ़ था लेकिन आज इसकी स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. यहां के नौजवान रोजगार के लिए मुंबई जा रहे हैं. हावड़ा अपने समय में देश का आर्थिक ताकत हुआ करता था. यहां के श्रमिक बड़े कुशल होते थे लेकिन कुछ राजनीतिक दलों ने यहां की जनता को बेवकूफ बनाते हुए बंगाल को बरबाद कर दिया. देश ने ऐसा बंगाल कभी नहीं देखा था.
सारधा व नारदा में एक ही चेहरे: प्रधानमंत्री ने कहा कि सारधा चिटफंड घोटाला व नारदा स्टिंग ऑपरेश्न में एक ही चेहरे दिखायी दे रहे हैं. विवेकानंद ब्रिज टूट गया, इससे बड़ा भ्रष्टाचार का सबूत क्या होगा.सारधा चिटफंड के जरिये गरीब जनता को लूटा गया. उन लोगों को सपने दिखाये गये कि रुपये दोगुनी हो जायेंगे. जनता ने विश्वास दिखाया लेकिन उनके साथ विश्वासघात हुआ. ये विश्वासघात करने वाले लोग कौन थे, ये वो जान चुके हैं. नारदा स्टिंग ऑपरेश्न में कुछ तृणमूल नेता कहते दिख रहे हैं कि रुपये इतने कम क्यों हैं, जिन्होंने अापके रुपयों को चुराया हो, आपके विश्वास के साथ विश्वासघात किया हो, ऐसे लोगों को आप सजा देंगे कि नहीं.
लेफ्ट ने बंगाल को बरबाद किया है: वाम मोरचा ने कंप्यूटर के साथ अंगरेजी का विरोध किया. रास्ता, स्कूल, अस्पताल बने न बने, उनकी राजनीति होनी चाहिए. ये हैरान करने वाली बात है कि जिस दल को लगातार 34 साल मिले हो, उसने बंगाल का क्या हाल बना दिया. आैर अब कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है. वर्ष 2011 में कांग्रेस ने लेफ्ट की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस से गंठबंधन किया था आैर इस चुनाव में कांग्रेस व वाम मोरचा एक साथ है. केरल में दोनों एक दूसरे से कुश्ती लड़ रहे हैं, जबकि बंगाल में दोनों की दोस्ती निभ रही है.
सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, सांसद बाबुल सुप्रियो, उत्तर हावड़ा की प्रत्याशी रूपा गांगुली, मध्य हावड़ा के प्रत्याशी संजय सिंह सहित हावड़ा व हुगली के सभी भाजपा प्रत्याशी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें