मुंह पर मुक्का मार युवती से छीना बैग
कोलकाता. सड़क किनारे अकेली जा रही 24 वर्षीय युवती के मुंह पर मुक्का मार कर उसका बैग छीन कर भागे एक बदमाश युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम पप्पू सरदार (29) है. वह पंचानन तल्ला रोड का ही रहनेवाला है. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश […]
कोलकाता. सड़क किनारे अकेली जा रही 24 वर्षीय युवती के मुंह पर मुक्का मार कर उसका बैग छीन कर भागे एक बदमाश युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम पप्पू सरदार (29) है. वह पंचानन तल्ला रोड का ही रहनेवाला है. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर 27 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में उसे भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, घटना लेक इलाके के पंचानन तल्ला रोड में गुरुवार रात लगभग 10 बजे घटी. पीड़ित युवती घर से अपने पिता राम बाबू सिंह को साथ लेकर एक दिन बाद शुक्रवार सुबह लेक थाने में पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह लेक इलाके के पंचानन तल्ला रोड में रहती है.
गुरुवार रात लगभग 10 बजे काम से वह घर लौट रही थी. अचानक घर के 50 मीटर की दूरी पर एक अनजान युवक उसके पास आया और उसके मुंह पर जोरदार मुक्का मारा, जिससे उसके नाक से खून निकलने लगा. खून बहने के कारण दर्द से वह कराहने लगी. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर वह युवक उसके कंधे से उसका बैग छीना और भाग गया. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके के मुखबिरों को सक्रिय किया और शिकायत के कुछ ही देर में पप्पू सरदार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से छीना गया बैग बरामद कर लिया गया है. बैग के अंदर 12 सौ रुपये नकद, दो मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान सुरक्षित मिले हैं.