सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

उत्तर 24 परगना. पुलिस व केंद्रीय वाहिनी की बैठक हिंसा मुक्त चुनाव के लिए डीसी हेड क्वार्टर ने दिये निर्देश केंद्रीय वाहिनी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी शामिल कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बैरकपुर कमिश्नरेट के सुकांत सदन में शनिवार को पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को होनेवाले चुनाव की तैयारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 8:24 AM
उत्तर 24 परगना. पुलिस व केंद्रीय वाहिनी की बैठक
हिंसा मुक्त चुनाव के लिए डीसी हेड क्वार्टर ने दिये निर्देश
केंद्रीय वाहिनी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी शामिल
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बैरकपुर कमिश्नरेट के सुकांत सदन में शनिवार को पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को होनेवाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए विशेष बैठक हुई. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केंद्रीय वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक शनिवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार बंद कर दिया गया. पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है. वांछित व जमानत पर छूटे सभी अपराधियों की सूची संबंधित थानों में भेज दी गयी है.
लोग बेखौफ होकर निष्पक्ष मतदान कर सकें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान के दिन जिला पुलिस बाहर तैनात रहेगी. वे मतदाताओं को लाइन में लगायेंगे. उनके पास मोबाइल फोन नहीं रहेगा.
बिना पहचान पत्र के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. जब तक पीठासीन अधिकारी मदद के लिए नहीं कहेंगे, पुलिस अंदर नहीं जायेगी. मतदान केंद्र के भीतर केंद्रीय वाहिनी के जवान व अधिकारी रहेंगे.
मतदान के दिन सुबह छह बजे से ही नाका चेकिंग जारी होगी. इसके लिए 14 थानों के अंतर्गत 100 नाकों की स्थापना की गयी है. मतदान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें छह टीवी चैनल रहेंगे. यहां डीसी हेडक्वार्टर के साथ डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर व प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे. डीसी हेडक्वार्टर हुमांयू कबीर ने केंद्रीय वाहिनी से आग्रह किया कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा होने पर वे तत्काल मदद करें.
इस अवसर पर रियाज अहमद खान, डीसीडीडी, अजय ठाकुर, डीसी ट्रैफिक अवधेश कुमार पाठक के अलावा सेंट्रल कमांडेंट, एडीसी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version