राहुल के तथ्यहीन भाषण का मोदी क्या दें जवाब

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज राहुल गांधी कोलकाता आये, लेकिन जनता नहीं आयी.इसके लिए कांग्रेस काफी दु:खी है, हम भी (भाजपा) दु:खी हैं. श्री हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बंगाल आने से यहां का राजनीतिक पारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 8:28 AM
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज राहुल गांधी कोलकाता आये, लेकिन जनता नहीं आयी.इसके लिए कांग्रेस काफी दु:खी है, हम भी (भाजपा) दु:खी हैं. श्री हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बंगाल आने से यहां का राजनीतिक पारा जरूर चढ़ा है, जिसका खामियाजा राहुल की रैली में देखने को मिला. हालांकि कांग्रेस के नेता भीड़ की कमी के लिए गरमी का बहना बना कर बच सकते हैं. शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के भाषण को तथ्यहीन करार देते हुए कहा कि उनकी शिकायत रहती है कि श्री मोदी उनके सवालों का जवाब क्यों नहीं देते. मेरा कहना है कि उनके सवाल ही तथ्यहीन होते हैं, जिसका मोदी जवाब देना उचित नहीं समझते.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रोजगार का मुद्दा उठाते हैं, तो उन्हें नहीं मालूम कि भाजपा ने अभी तक के ही कार्यकाल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है. उन्होंने कांग्रेस और तृणमूल को एक जैसी पार्टी करार देते हुए श्री हुसैन ने कहा कि जिस प्रकार ममता बनर्जी की पार्टी सिंडिकेट में विश्वास रखती है, उसी तरह कांग्रेस ने टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला के जरिये देश को लूटा. कांग्रेस के रास्ते पर चलते हुए ममता बनर्जी के मंत्री सारधा घोटाला, नारदा रिश्वत जैसे घोटालों को अंजाम दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version