बंगाल चुनाव : चौथे चरण के चुनावों में शाम पांच बजे तक 78.05% हुआ मतदान
।। आनंद कुमार सिंह ।। कोलकाता : राज्य विधानसभा के लिए हो रहे चौथे चरण के मतदान में उत्तर 24 परगना और हावड़ा में पांच बजे तक 78.05 प्रतिशत मतदान हुआ.दोपहर एक बजे तक 52.22 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वहीं 100 से ज्यादा लोगों को फर्जी मतदान और मतदान केंद्र […]
।। आनंद कुमार सिंह ।।
कोलकाता : राज्य विधानसभा के लिए हो रहे चौथे चरण के मतदान में उत्तर 24 परगना और हावड़ा में पांच बजे तक 78.05 प्रतिशत मतदान हुआ.दोपहर एक बजे तक 52.22 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वहीं 100 से ज्यादा लोगों को फर्जी मतदान और मतदान केंद्र पर अवरोध पैदा करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. दोपहर एक बजे तक उत्तर 24 परगना की 33 सीटों पर 52.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और हावड़ा जिले में इस अवधि में 52.43 फीसदी वोट पड़े. मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ. हावड़ा जिले में भाजपा प्रत्याशी रुपा गांगुली ने सल्किया के पीठासीन अधिकारी पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
बैरकपुर के पुलिस आयुक्त नीरज सिंह ने बताया कि दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार तन्मय भट्टाचार्य की कार पर कुछ पत्थर फेंके गए जिस वजह से उनके हाथ में चोट आई. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. श्री सिंह ने कहा कि अबतक बैरकपुर पुलिस आयुक्त क्षेत्र से फर्जी मतदान, मतदान केंद्र में अवरोध पैदा करने और बाहरी होने के चलते अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सुबह दो व्यक्तियों को हालिशहर में माकपा से संबद्ध रखने के लिए जाने जाने वाले एक परिवार के घर पर पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बीजपुर सीट पर माकपा समर्थक एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी साढ़े तीन साल की बच्ची को पीटा गया है. मामला मीडिया में आने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्हें पुलिस सुरक्षा में मतदान बूथ में ले जाया गया. बच्ची को पीटने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा गया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि हतोत्साहित तृणमूल के गुंडे सबको निशाना बना रहे हैं.
साढ़े तीन साल के बच्चे से लेकर वाम प्रत्याशियों तक को बख्शा नहीं जा रहा. यहां तक की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया है. लोग तृणमूल को सत्ता से बेदखल करके इसका जवाब देंगे. हावड़ा उत्तर सीट से तृणमूल प्रत्याशी व क्रिकेटर लक्ष्मीरत्न शुक्ला ने शिकायत की है कि इस सीट से भाजपा उम्मीदवार रुपा गांगुली मतदान केंद्रो में जाकर पीठासीन अधिकारियों को ‘धमका’ रही हैं और मतदान प्रक्रिया में रुकावट पैदा कर रही हैं.
यह चरण काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा जिनमें वित्त मंत्री अमित मित्रा, कृषि मंत्री पूर्णेन्दु बसु, कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, पर्यटन मंत्री ब्रात्य बसु, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और कृषि विपणन मंत्री अरुप राय शामिल हैं. पूर्व मंत्री मदन मित्रा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर अपनी कामारहटी सीट को बचाने में लगे हैं. उनके पास मत देने का अधिकार नहीं है क्योंकि वह सारधा चिट फंड घोटाले में न्यायिक हिरासत में हैं. लगभग 1.08 करोड मतदाता 345 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.