फरजी फोटो विवाद: ममता, सुब्रत व डेरेक की गिरफ्तारी की मांग
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में भाजपा की तरफ से तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन के खिलाफ रविवार को लालबाजार में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी और राष्ट्रीय […]
रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने दी. उन्होंने बताया कि डेरेक के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सुब्रत बख्शी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की तसवीर से छेड़छाड़ कर उसका इस्तेमाल करने के दोषी हैं, लिहाजा तीनों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे.
उन्होंने राजनीति के साथ राज्य को भी बदनाम किया है. रविवार दोपहर लगभग एक बजे भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार व शिशिर बाजोरिया लालबाजार पहुंचे. वहां उन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल के साथ मुलाकात कर शिकायत पत्र की कॉपी उन्हें सौंपी. इसके साथ ही साइबर थाने की पुलिस को तुरंत सख्त कदम उठाने का निर्देश देने का आवेदन उन्होंने किया. जवाब में पुलिस की तरफ से हर संभव कार्रवाई करने का आश्वासन उन्हें दिया गया. इस मामले में देवाशीष बोराल का कहना है कि भाजपा की तरफ से एक शिकायत पत्र की कॉपी उन्हें मिली है. इस शिकायत पत्र के आरोप की जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है. शिकायत पत्र की जांच करने के बाद एफआइआर दर्ज की जायेगी.