फरजी फोटो विवाद: ममता, सुब्रत व डेरेक की गिरफ्तारी की मांग

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में भाजपा की तरफ से तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन के खिलाफ रविवार को लालबाजार में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी और राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 8:23 AM
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में भाजपा की तरफ से तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन के खिलाफ रविवार को लालबाजार में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने दी. उन्होंने बताया कि डेरेक के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सुब्रत बख्शी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की तसवीर से छेड़छाड़ कर उसका इस्तेमाल करने के दोषी हैं, लिहाजा तीनों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे.

श्री मजूमदार ने कहा कि चुंकि डेरेक ओ ब्रायन ने फोटो जारी करने से पहले कहा कि वह संवाददाता सम्मेलन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कर रहे थे, इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी अपने पद से त्यागपत्र देना होगा. संवाददाता सम्मेलन में श्री मजूमदार ने कहा कि भारतीय राजनीति में काफी आरोप-प्रत्यारोह होते हैं, लेकिन जो तृणमूल ने किया वह शायद पहले कभी नहीं हुआ.

उन्होंने राजनीति के साथ राज्य को भी बदनाम किया है. रविवार दोपहर लगभग एक बजे भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार व शिशिर बाजोरिया लालबाजार पहुंचे. वहां उन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल के साथ मुलाकात कर शिकायत पत्र की कॉपी उन्हें सौंपी. इसके साथ ही साइबर थाने की पुलिस को तुरंत सख्त कदम उठाने का निर्देश देने का आवेदन उन्होंने किया. जवाब में पुलिस की तरफ से हर संभव कार्रवाई करने का आश्वासन उन्हें दिया गया. इस मामले में देवाशीष बोराल का कहना है कि भाजपा की तरफ से एक शिकायत पत्र की कॉपी उन्हें मिली है. इस शिकायत पत्र के आरोप की जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है. शिकायत पत्र की जांच करने के बाद एफआइआर दर्ज की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को तृणमूल की तरफ से उसकी वेबसाइट पर कुछ तसवीरें पोस्ट की गयी थीं. उनमें से एक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को माकपा नेता प्रकाश करात को मिठाई खिलाते दिखाया गया था. हालांकि तसवीर में कारगुजारी होने की बात सामने आने पर उस तसवीर को वेबसाइट से हटा दिया गया था. इसके बाद रविवार को भाजपा व माकपा की तरफ से पुलिस के पास अलग-अलग तरीके से शिकायत दर्ज करायी गयी. भाजपा ने डेरेक ओ ब्राइन, ममता बनर्जी और सुब्रत बख्शी की गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version