रामकृष्ण मिशन प्रमुख की हालत नाजुक
कोलकाता : रामकृष्ण मठ और मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानंद की स्वास्थ्य हालत नाजुक है. यहां एक अस्पताल में स्वामी का इलाज चल रहा है. मिशन के सचिव स्वामी सुहितानंद ने एक बयान जारी कर बताया,‘‘सीने और मूत्र मार्ग में संक्रमण के कारण वह बुखार से पीड़ित हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल उनकी स्थिति […]
कोलकाता : रामकृष्ण मठ और मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानंद की स्वास्थ्य हालत नाजुक है. यहां एक अस्पताल में स्वामी का इलाज चल रहा है. मिशन के सचिव स्वामी सुहितानंद ने एक बयान जारी कर बताया,‘‘सीने और मूत्र मार्ग में संक्रमण के कारण वह बुखार से पीड़ित हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. उनकी स्थिति नाजुक है.”
वृद्धावस्था से संबंधित समस्याओं के कारण पिछले एक साल से स्वामी का इलाज चल रहा है. स्वामी आत्मस्थानंद 2007 में रामकृष्ण मठ और मिशन के 15वें प्रमुख चुने गये थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 अप्रैल को अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री स्वामी को अपना गुरु मानते हैं.