पश्चिम बंगाल चुनाव: ”नारदा स्टिंग” का मुद्दा भुना रहे प्रतिद्वंद्वी
कोलकाता: बेहला (पूर्व) सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कोलकाता के मेयर शोभनदेव चटर्जी एक बार फिर मैदान में हैं. कार्टून कांड से सुर्खियों में आये वामो व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रो अंबिकेश महापात्र (निर्दलीय) व भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभान सिंह चुनाव मैदान में मेयर को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. प्रो […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 27, 2016 7:40 AM
कोलकाता: बेहला (पूर्व) सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कोलकाता के मेयर शोभनदेव चटर्जी एक बार फिर मैदान में हैं. कार्टून कांड से सुर्खियों में आये वामो व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रो अंबिकेश महापात्र (निर्दलीय) व भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभान सिंह चुनाव मैदान में मेयर को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. प्रो महापात्र वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्टून सोशल मीडिया पर जारी करने के बाद चर्चा में आये थे. इसी कार्टून को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद से लगातार वह तृणमूल कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
बेहला में हॉकरी करनेवाले सुशांत दास व विनोद राठी की शिकायत है कि इस इलाके में पीने का पानी मुख्य समस्या है. यहां आतंक भी है. कुछ मतदाता निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की शिकायत भी कर रहे हैं. मैदान में उतरे तीनों प्रतिद्वंद्वी अपने स्तर पर जीतने का दावा कर रहे हैं. मेयर के दोनों प्रतिद्वंद्वी, प्रो महापात्रा व भाजपा के चंद्रवान सिंह हाल ही के नारद स्टिंग ऑपेरशन में धूमिल हुई मेयर की छवि को लोगों के बीच भुना कर वोट मांग रहे हैं. प्रो अंबीकेश के लिए सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश अशोक गांगुली व राज्य के अवकाश प्राप्त मुख्य सचिव अर्धेंदु सेन, रिटायर्ड आइएएस दीपक घोष भी प्रचार कर रहे हैं आैर उनके लिए जनता से वोट भी मांग रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस और माकपा गंठबंधन ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है.
विधानसभा चुनाव 2011 का इतिहास
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व 2010 से निगम के मेयर बने शोभन चटर्जी ने 2011 के विधानसभा चुनाव में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा की कुमकुम चक्रवर्ती को 48,173 मतों से हरा कर जीत हासिल की थी. श्री चटर्जी को 1,16,709 वोट व कुमकुम को मात्र 68,536 वोट ही मिले थे. इस चुनाव क्षेत्र से एक महिला उम्मीदवार सहित आठ उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. उस समय कुल 79.79 प्रतिशत मतदान हुआ था.
2016 का चुनावी आंकड़ा
मतदान केंद्र : 300, पुरुष मतदाता : 136997, महिला मतदाता : 138321
कुल मतदाता : 275321
क्या कहते हैं उम्मीदवार
निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हूं, लेकिन लेफ्ट फ्रंट के साथ कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है. नारद स्टिंग ऑपरेशन से मेयर की छवि खराब हुई है. इस बार विधायक पद से हटा दिये जायेंगे.
प्रो अंबिकेश महापात्रा, निर्दलीय
बेहाला (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में ऐसी कोई समस्या नहीं है कि लोग परेशान रहें. इस बार भी मतदाताओं का सर्मथन मिलेगा. जीतने के बाद आैर ज्यादा विकास कार्य करूंगा. जनता मेरा साथ देगी.
शोभन चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस
मतदाता बदलाव चाहते हैं. यहां पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. सिंडिकेट राज से लोग मुक्ति चाहते हैं. भाजपा की ओर से हमें जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. निर्दलीय प्रो अंबिकेश से नहीं, मेयर से मुकाबला है. आम आदमी के हित में काम व क्षेत्र का विकास करूंगा.
चंद्रभान सिंह, भाजपा