मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले कांग्रेसी प्रतिनिधि

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मुलाकात कर अगले चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की अपील की. इस प्रतिनिधि दल में चांपदानी से कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल मन्नान और कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य शामिल थे. श्री मन्नान ने एक पत्र भी श्री गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 7:40 AM
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मुलाकात कर अगले चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की अपील की. इस प्रतिनिधि दल में चांपदानी से कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल मन्नान और कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य शामिल थे. श्री मन्नान ने एक पत्र भी श्री गुप्ता को दिया. इसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चांपदानी सीट को हासिल करने की पुरजोर कोशिश करने का तृणमूल नेताओं को निर्देश दिया है. लिहाजा चुनाव के दौरान हिंसा का खतरा है. संवेदनशील बूथों की सूची उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दी है.

इसे देखते हुए फेरीघाट को सील किये जाने की उन्होंने बात की. इवीएम के करीब सभी खिड़कियों को सील किया जाना चाहिए. एपिक कार्ड के साथ ही लोग मतदान बूथ में प्रवेश करें, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. पोलिंग बूथ में प्रवेश करनेवाले सभी लोगों के कार्डों की जांच केंद्रीय बल करें. श्री मन्नान ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान हंगामा करने के लिए सत्ताधारी दल बाहर के लोगों को चापदानी ला रहे हैं. उन्होंने चौथे चरण के चुनाव की भांति ही केंद्रीय बल की सक्रियता की मांग की है.

उल्लेखनीय है कि चौथे चरण में केंद्रीय बल बूथों पर पिछले चरण के चुनाव की अपेक्षा काफी मुश्तैद दिखे. चाहें वह राज्य के आला नेता हों या स्थानीय नेता, या फिर आम मतदाता, सभी के साथ केंद्रीय बलों का समान व्यवहार देखने को मिला था. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने केंद्रीय बलों की सक्रियता पर सवाल भी उठाये थे.

Next Article

Exit mobile version