चलती ट्रेन के शौचालय में महिला ने लगायी फांसी
सिलीगुड़ी. चलती ट्रेन के शौचालय में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह हैरतअंगेज घटना दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही अप ब्रह्मपुत्र मेल में घटी है. न्यू-जलपाईगुड़ी स्टेशन पर जब जीआरपी के जवानों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ा, तो सभी दंग रह गये. लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि कोई व्यक्ति […]
सिलीगुड़ी. चलती ट्रेन के शौचालय में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह हैरतअंगेज घटना दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही अप ब्रह्मपुत्र मेल में घटी है. न्यू-जलपाईगुड़ी स्टेशन पर जब जीआरपी के जवानों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ा, तो सभी दंग रह गये. लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि कोई व्यक्ति ट्रेन के शौचालय में फांसी लगा सकता है.
मृत महिला के शव को न्यू-जलपाईगुड़ी स्टेशन पर उतारा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. इस घटना की वजह से अप ब्रह्मपुत्र मेल करीब डेढ़ घंटे तक न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर खड़ी रही.
ट्रेन से एक महिला का शव उतारे जाते देख प्लेटफॉर्म के यात्री अवाक रह गये. वहां यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. महिला ने शौचालय की पाइपलाइन से गमछे के सहारे फांसी लगायी थी. उसके पैर शौचालय के पैन में घुसे हुए थे. शव को देख कर अनुमान लगाया गया कि महिला की मौत को छह घंटे से अधिक हो गये थे. शव पूरी तरह से अकड़ गया था. न्यू-जलपाईगुड़ी स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी स्वपन कुमार सरकार ने बताया कि मृत महिला दो दिन पहले दिल्ली से असम जाने के लिये ब्रह्मपुत्र मेल में चढ़ी थी. उसके साथ उसकी एक पड़ोसन फ्लोरेंस बोरडा (26) भी थी. महिला की तबीयत काफी खराब थी. वह वेटिंग टिकट पर ही ट्रेन में सफर कर रही थी. उसकी हालत देख यात्रियों ने उसे एक सीट मुहैया करायी. मंगलवार देर रात वह शौचालय गयी, लेकिन बाहर नहीं आयी.
रात का वक्त होने की वजह से किसी ने ध्यान नहीं दिया. बुधवार की सुबह शौचालय का दरवाजा भीतर से बहुत देर तक बंद पाये जाने पर यात्रियों को परेशानी होने लगी. अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी. इस वाक्ये से यात्रीगण भड़क उठे. शौचालय का दरवाजा बंद होने की जानकारी रेलवे विभाग को दी गयी. सुबह के करीब 8.24 बजे ट्रेन एनजेपी स्टेशन पहुंची. यहां जीआरपी के कर्मचारियों ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर महिला के शव को बरामद किया.
श्री सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, महिला असम के सोनितपुर जिले के रांगापाड़ा गांव की रहने वाली थी. उसके पति के नाम पुतुल बोरो है. महिला कामकाज के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली गयी थी. अचानक तबीयत खराब होने की वजह से वापस घर लौट रही थी. महिला के परिवार वालों ने फ्लोरेंस को साथ में आने को कहा था. फ्लोरेंस के बयान के मुताबिक महिला ट्रेन में काफी बेचैन थी. वह मानसिक रूप से भी बीमार थी. यात्रियों की छोटी से छोटी हरकत पर काफी उत्तेजित हो जा रही थी. असम स्थित मृतका के घर में जानकारी दे दी गयी है.
लोगों ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाये सवाल
इस घटना को लेकर फिर से एक बार रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. कई घंटे तक शौचालय का दरवाजा बंद रहा और महिला सीट से गायब रही, पर किसी को इसकी भनक नहीं लगी. कुछ दिन पहले कोलकाता से न्यू-कूचबिहार जा रही ट्रेन के महिला कॉम्पार्टमेंट में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. एक ही बदमाश करीब 22 महिलाओं को लूट कर फरार हो गया था. बुधवार की इस घटना के बाद एनजेपी जीआरपी थाना प्रभारी स्वपन कुमार सरकार ने बताया कि प्रत्येक कोच में सिपाही तैनात नहीं रहता है. राज्य विधानसभा चुनाव की वजह से फोर्स में भी कमी है.