ममता के मंत्री फिरहाद ने अपने चुनाव क्षेत्र को ‘मिनी पाकिस्तान”” बता कर पाकिस्तानी रिपोर्टर को घुमाया

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीम व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक मंत्री ने उनके लिए नयी परेशानी खड़ी कर दी है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री बॉबीफिरहाद हकीम ने पाकिस्तान की पत्रकार मलीहा हमीद सिद्दीकी को अपने निर्वाचन क्षेत्र में घुमाते हुए कहा कि आइए मैं आपको यहां मिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 9:44 AM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीम व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक मंत्री ने उनके लिए नयी परेशानी खड़ी कर दी है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री बॉबीफिरहाद हकीम ने पाकिस्तान की पत्रकार मलीहा हमीद सिद्दीकी को अपने निर्वाचन क्षेत्र में घुमाते हुए कहा कि आइए मैं आपको यहां मिनी पाकिस्तान दिखाता हूं. उन्होंने मिनी पाकिस्तान कोलकाता के गार्डन रिच इलाके को कहा है. उनकी यह टिप्पणी और पूरी खबर कल पाकिस्तान के अग्रणी द डॉन अखबार में छपी है. फिरहाद हकीम पश्चिम बंगाल के नगर विकास मंत्री हैं.फरहाद नारद स्टिंग वीडियो टेपो में कथितरूप से नजर आए थे.इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मंत्री फिरहाद ने कहा कि वे इस संबंध में कोई बात नहीं करेंगे. उन्होंने आज मतदान भी किया.

इसके बाद आज पश्चिम बंगाल के आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान नया विवाद खड़ा हो गया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्य की जनता से अपील की है कि अपने देश के हिस्से को मिनी पाकिस्तान बताने वाले ममता बनर्जी के मंत्री व उनकी पार्टी को राज्य की जनता वोट नहीं दे. सिंह ने कहा है कि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति आखिर ऐसा कैसे कह सकता है?

फिरहाद हकीम ने इस मुद्दे के तूल पकड़ने के बाद अपना मुंह खोला है. एक अंगरेजी न्यूज चैनल के अनुसार, फिरहाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री बार-बार पाकिस्तान जायें तो यह ठीक है और अगर मैं कुछ कहता हूं तो यह एक मुद्दा बन जाता है.

फिरहाद हकीम कोलकाताकेकोलकातापोर्टसीटसेउम्मीदवारहैंऔरयहांका मुसलिम बहुल इलाके गार्डन रिच के लिए मिनी पाकिस्तान शब्द का प्रयोग किया है. भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि फिरहाद वही शख्स हैं, जिनके मंत्रालय के तहत निर्माणधीन विवेकानंद सेतु गिरा और बेकसूरों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि फिरहाद ममता बनर्जी के बेहत खास हैं.

क्या लिखा है पाकिस्तान की पत्रकार मलिहा ने

पाकिस्तानकेअग्रणी अखबारदडॉन की पत्रकार पश्चिम बंगाल के चुनाव की रिपोर्टिंग के सिलसिले में कोलकाता पहुंची और चुनाव क्षेत्रों के हालात का जायला लेते हुए रिपोर्ट लिखी. उन्होंने लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाबी फिरहाद हकीम ने उन्हें कहा कि आप मेरे साथ आइए हम आपको मिनी पाकिस्तान दिखायेंगे. उन्होंने लिखा है कि धूलभरी व उबड़-खाबड़ सड़क पर यात्रा करते हुए हम उनके निर्वाचन क्षेत्र के गार्डन रिच इलाके में पहुंचे, जहां अवध के आखिरी शासक वाजिद अली शाह भी रहे थे. शाह ने यहां अपने जीवन के अंतिम 30 साल गुजारे थे.

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार की कार से यात्रा करते हुए अपने अनुभव लिखा है : उनकी कार एक जगह रुकी, जहां तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अपने झंडे लगा रखे थे और तृणमूल कांग्रेस नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में नारे लिखे थे. कार के रुकते ही वहां के लोग जोर-जोर से फिरहाद हकीम जिंदाबाद, जिंदाबार, जिंदाबार के नारे लगाने लगे : पानी का मसला हल कराने वाला फिरहाद हकीम, फिरहाद हकीम, फिरहाद हकीम.

वहां के लोग इस उम्मीद के साथ अपना हाथ उठाने लगे कि फिरहाद उन्हें पहचानेंगे. पत्रकार ने लिखा है कि मैंने फिरहाद से पूछा कि यहां कोई महिला नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मुसलिम महिलाएं चुनावी रैलियों में नहीं आती हैं.

Next Article

Exit mobile version