बूथ के पास 3 जिंदा बम बरामद
कोलकाता. चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के पास से तीन जिंदा बम बरामद किये गये. घटना दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी एवेन्यू में शनिवार सुबह 10 बजे के करीब की है. इलाके के लोगों ने बताया कि वोट देकर वे घर लौट रहे थे. इसी समय रास्ते में एक पेड़ के नीचे मिट्टी में छिपा कर […]
कोलकाता. चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के पास से तीन जिंदा बम बरामद किये गये. घटना दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी एवेन्यू में शनिवार सुबह 10 बजे के करीब की है. इलाके के लोगों ने बताया कि वोट देकर वे घर लौट रहे थे. इसी समय रास्ते में एक पेड़ के नीचे मिट्टी में छिपा कर रखे हुए तीन बम पर उनकी नजर पड़ी. तुरंत वापस लौट कर मतदान केंद्र के पास खड़े पुलिसकर्मियों को उन्होंने इसकी सूचना दी. बाद में बम निरोधी दस्ते की टीम वहां पहुंची और बम को अपने कब्जे में लिया.
इसके बाद पानी से भरी बाल्टी में तीनों बम को डाल कर उसे निरस्त किया गया. पेड़ के पास कौन बम रख कर गया था. इसकी जांच हो रही है. हालांकि इस घटना में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. लोगों का अारोप है कि इलाके में चुनाव के दौरान अशांति फैलाने के उद्देश्य से ही यहां बम लाकर रखे गये थे. उनका आरोप है कि इलाके में छोटे बच्चे खेलते रहते हैं.
इसके कारण अगर यह बम गर्मी के कारण अगर फट जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. बम बरामद करने के बाद से आसपास के इलाकों में काफी देर तक छापेमारी अभियान चलाया गया. पेड़ के नीचे से बम बरामद होने की घटना के बाद से इलाके के लोग काफी आतंकित हैं.