यह एक राज है : बुद्धदेव भट्टाचार्य

कोलकाता. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का राज्य की जनता के बीच कितना क्रेज है, इसका पता तो आगामी महीने की 19 तारीख को पता चलेगा, पर मीडिया के लिए आज भी वह बेहद अहम हैं. इसलिए पांचवें चरण के मतदान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री जब अपना वोट डालने पहुंचे तो हमेशा की तरह मीडिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 7:57 AM
कोलकाता. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का राज्य की जनता के बीच कितना क्रेज है, इसका पता तो आगामी महीने की 19 तारीख को पता चलेगा, पर मीडिया के लिए आज भी वह बेहद अहम हैं. इसलिए पांचवें चरण के मतदान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री जब अपना वोट डालने पहुंचे तो हमेशा की तरह मीडिया की एक बड़ी फौज मतदान केंद्र के बाहर घंटों से मौजूद थी. श्री भट्टाचार्य अपनी पत्नी मीरा भट्टाचार्य के साथ बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाठ भवन स्थित मतदान केंद्र नंबर 155 में शनिवार दोपहर वोट देने के लिए पहुंचे. मीडिया कर्मियों ने उनसे काफी कुछ सवाल किया, एक मीडियाकर्मी ने जब पूर्व मुख्यमंत्री से बार-बार यह सवाल दोहराया कि उनकी पसंद क्या है तो उन्होंने कहा कि यह एक राज है.
अन्य सवालों काे नजरअंदाज करते वह सीधे मतदान केंद्र में प्रवेश कर गये. वोट डाल कर जब अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले तो उन्होंने मतदान की सियाही लगी हुई अपनी अंगुली फोटोग्राफरों के सामने कर दी. इस बार भी श्री भट्टाचार्य ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया आैर वहां से निकल गये.

Next Article

Exit mobile version