डीजी देंगे चुनावी हिंसा की नियमित रिपोर्ट
कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के तहत जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है व जहां हो गये हैं, उनमें से कई स्थानों से हिंसा की खबरें मिल रही हैं. राज्य के विपक्षी दलों द्वारा इस पर गहरी चिंता जताये जाने के बाद चुनाव आयोग ने कदम उठाया है. चुनाव आयोग की ओर से राज्य […]
कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के तहत जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है व जहां हो गये हैं, उनमें से कई स्थानों से हिंसा की खबरें मिल रही हैं. राज्य के विपक्षी दलों द्वारा इस पर गहरी चिंता जताये जाने के बाद चुनाव आयोग ने कदम उठाया है. चुनाव आयोग की ओर से राज्य के पुलिस महानिदेशक से संपर्क कर इस संबंध में नियमित रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक रोजाना ही रिपोर्ट देंगे. उन्हें अपनी रिपोर्ट में घटनाओं का जिक्र करने के अलावा पुलिस द्वारा उक्त मामले में क्या कार्रवाई की गयी, इसका भी उल्लेख करना होगा.
जांच की प्रगति भी रिपोर्ट में बतानी होगी. इधर चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य विधानसभा चुनाव के छठे व आखिरी चरण में केंद्रीय बल की कुल 361 कंपनियां रहेंगी. इनमें से 238 कंपनी पूर्व मेदिनीपुर में तथा 123 कंपनी कूचबिहार में रहेंगी. इसके अलावा मेदिनीपुर में राज्य पुलिस के 7500 जवान तथा कूचबिहार में 4500 जवान रहेंगे. चुनाव आयोग आखिरी चरण के चुनाव में भी सुरक्षा में कोई चूक नहीं चाहता.