थम गया प्रचार का शोर, कल अंतिम चरण का वोट

।।अजय विद्यार्थी।। कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे व अंतिम चरण की 25 सीटों के लिए मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले की 16 सीटों व कूचबिहार जिले की नौ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 7:42 PM
।।अजय विद्यार्थी।।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे व अंतिम चरण की 25 सीटों के लिए मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले की 16 सीटों व कूचबिहार जिले की नौ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. विभिन्न राजनीतिक दलों के 170 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अभी तक राज्य में पांच चरणों में कुल 294 विधानसभा सीटों में से 269 सीटों पर मतदान हो चुका है. गुरुवार को 25 सीटों पर मतदान के बाद पश्चिम बंगाल में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. 19 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
मशालडांगा छीटमहल के मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
कूचबिहार जिले के मशालडांगा छीटमहल के 9716 मतदाता अपनी जिंदगी में पहली बार मतदान करेंगे. इनमें 561 मतदाता ऐसे हैं, जो शुरू से भारत के नागरिक रहे हैं, लेकिन छीटमहल के बांग्लादेश सीमा में होने की वजह से भारतीय सीमा क्षेत्र में मतदान के लिए नहीं आ पाते थे, लेकिन भारत-बांग्लादेश के बीच समझौता के बाद अब छीटमहल भारत का हिस्सा है. सभी वयस्क निवासियों को फोटो पहचान पत्र बना दिये गये हैं. वे 41 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.
33 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले
वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 170 में से लगभग 20 प्रतिशत अर्थात 33 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 33 में से 27 के खिलाफ गंभीर अापराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से चार उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या और पांच पर महिलाआें के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के कुल 24 उम्मीदवारों में से सात के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाजपा के 25 में से छह, माकपा के आठ में से दो, फॉरवर्ड ब्लॉक के चार में से दो, कांग्रेस के चार में से एक और 24 में से दो निर्दलीय उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दो विधानसभा क्षेत्रों में रेड अलर्ट
इस चरण में दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां चुनाव आयोग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तीन या उससे अधिक आपराधिक मामलों के आरोपी जिस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, उन्हें चुनाव आयोग रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र घोषित कर देता है. ये दो विधानसभा क्षेत्र पांसकुड़ा पश्चिम व पांसकुड़ा पूर्व हैं. पांसकुड़ा पश्चिम में कुल नौ उम्मीदवार हैं, जिनमें से चार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं पांसुकड़ा पूर्व में किस्मत आजमा रहे कुल पांच उम्मीदवारों में से तीन के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.
किन-किन सीटों पर मतदान
मेखलीगंज (एससी), माथाभांगा (एससी), कूचबिहार उत्तर (एससी), कूचबिहार दक्षिण, सीतलकुची (एससी), सिताई (एससी), दिनहाटा, नाटाबाड़ी, तूफानगंज, तमलुक, पांसकुड़ा पूर्व, पांसकुड़ा पश्चिम, मौयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (एससी), नंदीग्राम, चंडीपुर, पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एससी), कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा.
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
नंदीग्राम से सांसद शुभेंदु अधिकारी, तमलुक से निर्वेद राय, पांसकुड़ा से फिरोजा बीबी, महिषादल से पर्यावरण मंत्री सुदर्शन घोष दस्तीदार, दक्षिण कांथी से दीपेंदु अधिकारी, एगरा से सहकारिता मंत्री ज्योतिर्मय कर, कूचबिहार से उदयन गुहा, दीनहाटा से रवींद्रनाथ घोष एवं मेखलीगंज से पूर्व मंत्री परेश अधिकारी.

Next Article

Exit mobile version